गायत्री परिवार द्वारा 108 कुण्डीय गायत्री यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला गोष्ठी आयोजित हुई

********************
25 से अधिक गांवों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
दलौदा। युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के सूक्ष्म संरक्षण निर्देशन में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ दलौदा सगरा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 108 कुण्डीय गायरी महायज्ञ के साथ आगामी 14 से 17 अप्रैल को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में मंदसौर, नीमच, रतलाम, प्रतापगढ़ (राज.) जिले के महानुभावों को आमंत्रित किया जायेगा।
इस विराट कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, दिशा निर्देश देने हेतु जिले के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी दलौदा सगरा में आयोजित हुई। जिसमें 25 से अधिक गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने कार्यक्रम को भव्य व विराट रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।
गोष्ठी को म.प्र. उपजोन प्रभारी श्री राजेश पटेल शांतिकुंज ने कहा कि जिले के कार्यकर्ता अप्रैल में होने जा रहे विराट कार्यक्रम को तन-मन-धन व पूरे समर्पण निष्ठा के साथ ऐतिहासिक रूप से आयोजित करे। आपने विगत दिनों शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित हुए राष्ट्रीय सक्रिय कार्यकर्ता शिविर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। संत श्री रामशरणजी ब्रह्मचारी ने पूज्य गुरूदेव के द्वारा विश्व मानवता के लिये शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
महायज्ञ हेतु भामाशाहों ने की घोषणाएं- इस अवसर पर महायज्ञ हेतु श्रद्धालु भामाशाहों द्वारा दान की घोषणाएं भी की गई। जिसमें श्री रामशरण ब्रह्मचारी द्वारा 1 लाख रू., बी.एल. विजयवर्गीय मंदसौर द्वारा 1 लाख रू., लक्ष्मीनारायण पाटीदार द्वारा 1 लाख रू., श्री गजेन्द्र चौहान (साईराज फर्नीचर) दलौदा द्वारा सम्पूर्ण यज्ञ के लिये देशी गाय का घी, सुन्दरलाल पाटीदार रिच्छाबच्चा द्वारा सम्पूर्ण हवन सामग्री (शाक्ल्य), श्री राधेश्याम शर्मा अमलावद द्वारा 51 हजार रू., जिला युवा समन्वयक भानपुरा श्री कैलाश चौहान द्वारा 11 हजार रू. की घोषणा की।
गोष्ठी मेें जिला समन्वयक मोहनलाल जोशी ने जिले में आगामी वर्ष में किये जाने वाले संकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला सह समन्वयक श्री राधेश्याम शर्मा व अतिथि स्वागत व्यवस्थापक श्री महेश पटेल द्वारा किया गया। आभार मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी दशरथलाल शर्मा ने माना।
कार्यक्रम में मंदसौर, अमलावद, रिच्छाबच्चा, ऐलची, आकोदड़ा, सेमलियाहीरा, पटेला, गुरारिया शाह, निम्बोद, रिच्छालालमुहां, निरधारी, हथुनिया, लसुड़ावन, दलौदा स्टेशन, रठाना, खेजड़िया, सुवासरा, शामगढ़, भानपुरा, बाबुल्दा, गरोठ, नाहरगढ़, काचरिया जाट, रतलाम जिले के रोला, प्रतापगढ़ जिले के बरखेड़ी आदि शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।