सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौके पर मौत, पुत्री घायल
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौके पर मौत, पुत्री घायल
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले में यात्री बस एवं बाइक की टक्कर में पिता की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि इस घटना में मृतक की 22 वर्षीया पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज पेट्राॅल पंप के समीप एनएच -19 की हैं जिसमें सोमवार की देर शाम एक यात्री बस एवं बाइक की टक्कर में यह हादसा हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल लड़की को इलाज़ के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान मदनपुर थाना के शिवगंज-रफीगंज पथ पर स्थित माधोखाप गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर चौहान के रुप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक शंकर चौहान नए साल के अवसर पर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव अपने पुत्री इंदु देवी से मिलने गए थे। इस दौरान उनकी एक 22 वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी साथ में गई थी। इसके बाद अपने घर वापस लौटने के दौरान उक्त जगह पर सड़क पार कर रहे थे तभी वह तेज़ रफ्तार एक बस की चपेट में आ गए। इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल पुत्री इलाजरत हैं।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर एनएच जाम कर दिया। वहीं काफ़ी समझाने-बुझाने एवं मुआवजे की राशि दिलाने की आश्वासन के बाद एनएच जाम को हटाया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद सदस्य शंकर यादवेन्दु ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजवाया और यथा संभव पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।