श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर पौथी व कलश यात्रा निकली

==========================
श्री सुयश रामायण मण्डल जनता कॉलोनी के तत्वावधान में 8 जनवरी तक संजय उद्यान में होगा कथा का आयोजन
मन्दसौर। श्री सुयश रामायण मण्डल जनता कॉलोनी के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। कल सोमवारको श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर पौथी व कलश यात्रा निकाली गई। जनता कॉलोनी के शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई यह पौथी व कलश यात्रा जनता कॉलोनी के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर संजय गांधी उद्यान पहुंची। मार्ग में अनेक स्थानों पर पौथी यात्रा का स्वागत हुआ। इस पौथी यात्रा में सात दिवस तक श्रीमद् भागवत का रसपान कराने पधारी वृन्दावन की भागवताचार्य दीप ज्योति भी बग्गी में सवार होकर शामिल हुई। इस कलश व पौथी यात्रा में बाबूलाल नीमच जो कि इस कथा के सात दिवस के मुख्य यजमान भी है उन्होने अपने सिर पर भागवत पौथी को धारण किया। बेण्डबाजों के साथ निकली यह पौथी व कलश यात्रा में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई और उन्होनंे शोभायात्रा में नृत्य भी किया। सुमधुर भजनों की धुन के साथ जैसे ही पौथी व कलश यात्रा संजय गांधी उद्यान पहुंची यहां भी पौथी यात्रा की आगवानी की गई।
संजय गांधी उद्यान में आयोजित भागवत कथा शुभारंभ पर सुश्री दीप ज्योतिजी ने कहा कि श्रीमद् भागवत भारतीय धर्म व संस्कृति का प्रतीक है। भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के मन मस्तिष्क के मृत्यु का भय दूर होता है तथा वह प्रभु भक्ति की ओर प्रवृत्त होता है। हमें श्रीमद् भागवत से प्रेरणा लेनी चाहिये तथा अपने जीवन केा प्रभु भक्ति में समर्पित करना चाहिये। आपने कहा कि श्रीमद भागवत कथा केवल भगवान विष्णु के अवतारों की कथा नहीं है बल्कि राम व कृष्ण जैसे हम कैसे बने इसकी प्रेरणा भी देती है। कथा शुभाारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने भी पहुंचकर पौथी पूजन किया तथा भागवताचार्य से आशीर्वाद लिया।