श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मन्दसौर के चुनाव में श्री अजीमगढ़ व श्री बालाजी पैनल के बीच सभी 19 पदों पर मुकाबला

========================
मन्दसौर- श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मन्दसौर के वर्ष 2022-2023 के निर्वाचन के निर्वाचन अधिकारी डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मन्दसौर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष व कार्यकरणी सहित कुल 19 पद हेतु 46 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे जिसमें से नाम वापसी पर 08 लोंगों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 19 पदों पर अब श्री अजीमगढ़ पैनल व श्री बालाजी पैनल के बीच सीधा मुकाबला होगा । मतदान 8 जनवरी रविवार को होगा ।
निर्वाचन अधिकारी डॉ तोमर ने बताया कि नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए श्री अर्जुन जगन्नाथ डाबर,श्री जय प्रकाश किशनलाल सोनी ।
उपाध्यक्ष पद के लिए -श्री नागेश्वर भेरूलाल सोनी,श्री राजेश भेरूलाल सोनी ।
सचिव पद के लिए -श्री भूपेंद्र गणपतलाल सोनी,श्री प्रो.राधेश्याम रतनलाल सोनी ।
कोषाध्यक्ष पद के लिए -श्री गोपाल शंकरलाल सोनी, श्री महेश रामगोपाल सोनी के बीच मुकाबला होगा ।
कार्यकारिणी सदस्य के 15 सदस्यों के लिए 30 सदस्य मैदान में रहे है दोनों पैनल से 15-15 उम्मीदवार होगें ।