
=================
सीकेएनकेएच फाउंडेशन की द्वितीय जॉ़न समिति की सलाहकार परिषद की सदस्या तथा विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ सविता मिश्रा जी की स्टोरी चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन द्वारा पब्लिश होने वाली एजुकेटर ऑफ द ईयर नामक रेकॉर्ड बुक में प्रकाशित होने वाली है । डॉ सविता मिश्रा जी एक शिक्षिका होने के साथ-साथ वह पूरी निष्ठा के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ जुड़ी हुई है सामाजिक क्षेत्रों में उन्हें बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। तथा वे बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अतिथि के रूप में उपस्थित रह चुके है। डॉ सविता मिश्रा जी सामाजिक संगठन चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के प्रथम जॉ़न समिति की सलाहकार सदस्या भी है, डॉ सविता मिश्रा जी को सीकेएनकेएच फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित “एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड २०२२” के लिए भी चयन किया गया है।
एक बयान में “एजुकेटर ऑफ द ईयर ” रेकॉर्ड बुक के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी जी ने बताया कि एजुकेटर ऑफ द ईयर बुक जिसका पहला ऑडिशन फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा 11 मार्च 2023 को प्रकाशित होगी । उन्होंने ओर भी बताया कि इस साल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के जितने भी चयनित अवॉर्डी होंगे उनकी स्टोरी इस बुक में प्रकाशित की जाएगी तथा फाउंडेशन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
एजुकेटर ऑफ द ईयर बुक मैनेजमेंट कमिटी की डाइरेक्टर सुश्री अक्षिता शर्मा जी ने डॉ सविता मिश्रा जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एजुकेटर ऑफ द ईयर जो कि एक रिकॉर्ड बुक है इसमें एजुकेटर ऑफ द ईयर के सिलेक्टेड अबार्डिस के करियर की सफलता की कहानी पब्लिश की जाएगी और इसे लाइफ टाइम के लिए फाउंडेशन की वेबसाइट में भी अपलोड किया जाएगा।
फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी ने डॉ सविता मिश्रा जी को शुभकामनाएं दिया और एजुकेटर ऑफ द ईयर बुक में प्रकाशित होने वाली सभी अबार्डिस को अग्रिम शुभेच्छा दिया।