भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ पार्षद हुई मुखर उठाई आवाज

भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ पार्षद हुई मुखर उठाई आवाज
सीतामऊ -: नगर की बहुचर्चित चंबल पेयजल योजना जो अपने शुरुआती चरण से ही भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर चर्चाओं में है पेयजल लाइन डालने के मामले में हुई अनियमितता की जांच की बात कई जनप्रतिनिधि मंच से कहते हैं लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ हुआ नहीं नगर की जनता की वर्षों पूर्व की मांग चंबल से पानी लाने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है नगर की जनता को नई पाइप लाइन से पन्द्रह,पन्द्रह दिन तक पानी उपलब्ध नहीं होता है जगह-जगह से टूटी हुई पाइप लाइन भ्रष्टाचार की गाथा खुद बताती है उसके बाद भी कंपनी द्वारा मिलीभगत कर भुगतान की प्रक्रिया की जा रही थी जिसकी भनक लगने पर वार्ड क्रमांक 5 की जागरूक जनप्रतिनिधि “कृष्णा गौरव चोरडीया”, द्वारा एक आवेदन पत्र प्रेषित कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कलेक्टर एवं एसडीएम को शिकायत की गई है एवं सारी अनियमितता दूर कर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन नागरिकों को उपलब्ध कराने तक भुगतान रोकने का आग्रह किया है।