
—————————–
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल। थाना प्रभारी नागेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी भंवर लाल पिता गोविंद लाल बलाई आयु 55 वर्ष निवासी करवाखेड़ी ने पुलिस थाने पर सूचना करी कि फरियादी का पुत्र जुझार लाल पिता भंवरलाल आयु 29 वर्ष निवासी करवाखेड़ी खेत पर बनी टापरी के अंदर खाट पर हमेशा की तरह सो रहा था। ,31 दिसंबर शनिवार को प्रातः जब फरियादी वहां पर भैंस का दूध निकालने के लिए पहुंचा तो उसके पुत्र को उठाया, परंतु वह नहीं उठा ,फिर उसके शरीर से रजाई हटाई, वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, सूचना मिलने पर पुलिस ,एसडीओपी, एस एफ एस एल अधिकारी ,थाना प्रभारी एवं पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची ।पुलिस ने मौका पंचनामा करते हुए प्रथम दृष्टया पाया कि अज्ञात द्वारा युवक की गला घोटकर हत्या की गई है। जिसका शव परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कलां करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर सूक्ष्मता से विवेचना की जा रही है फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है ?पुलिस मामले में जांच कर रही है?