अभाविप कॉलेज इकाई के द्वारा राज्यपाल और वीसी का पुतला दहन किया गया।

औरंगाबाद :– अभाविप कॉलेज इकाई के द्वारा राज्यपाल और वीसी का पुतला दहन किया गया।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद के द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय इकाई एवं सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय इकाई के द्वारा बिहार सरकार की गलत शिक्षा नीति और नियत के वजहों से मगध विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स को बंद किए जाने, रजिस्ट्रेशन और सत्र सुधार के लिए आज दोनों महाविद्यालयो में राज्यपाल एवं मगध विश्वविद्यालय vc पुतला दहन का कार्यक्रम पूर्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष विशाल रॉय के नेतृत्व में किया गया।
सिन्हा कॉलेज मंत्री प्रभात कुमार ने बताया कि जिस तरह से हर बार मगध यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के द्वारा छात्रों को परीक्षा, परिणाम, सत्र सुधार एवं रजिस्ट्रेशन आदि विभिन्न समस्याओं पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है इसके वजह से आम छात्रों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा सिर्फ और सिर्फ छात्रों को बरगलाने का काम किया जा रहा है।
वही कॉलेज उपाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले के सभी महाविद्यालय में एक साथ तालाबंदी का काम करेगी महाविद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं होने देगी क्योंकि मगध विश्वविद्यालय द्वारा कब तक महाविद्यालयों में सिर्फ छात्रों का नामांकन लेने का काम करेगी किसी भी परीक्षा और परिणाम का कोई असा दूर दूर तक नहीं दिख रहा है।
दिलीप कुमार ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के इस तरह के हालात के वजह से छात्रों के भविष्य सिर्फ अंधकार में जा रहा है आम छात्र किस उद्देश्य महाविद्यालय में अपना नामांकन करवाएंगे यह समझ किसी को नहीं आ रहा इस मौके पर निक्कू सिन्हा , प्रियांशु मेहता,विशाल रॉय, पवन कुमार,अतुल ,दिलीप,रौनक ,अजीत विशाल,प्रिया ,पूजा ,रिया
व अन्य कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।