श्रीमती पाटीदार निर्विरोध जिला योजना समिति सदस्य निर्वाचित

**********************************
मंदसौर । जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला योजना समिति सदस्य पदो के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया की गयी। इसके लिये निर्धारित समय पर मात्र श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने ही नामाकंन पत्र दाखिल किया। नगर पालिका परिषद मंदसौर के निर्वाचित पार्षदो में से मात्र 1 जिला योजना समिति सदस्य के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया की गयी जिसमें निर्धारित समय पर समय पर भारती धीरज पाटीदार को जियोस सदस्य के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला योजना समिति अधिनियम 1995 के अनुसार कलेक्टर मंदसौर एंव उनके अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारीयों के द्वारा जिला पंचायत सभाग्रह में जिला योजना समिति के सदस्यो का निर्वाचन किया गया।
जिसमें मंदसौर नगर पालिका क्षैत्र से 1 सदस्य के लिये निर्वाचन की जो प्रक्रिया हुई उसमें श्रीमती भारती धीरज पाटीदार निर्वाचित घोषित की गयी।निर्वाचन की इस प्रकिया के दौरान श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, महामंत्री ंपं राजेश गणपतसिंह आजना, जिला कोषाध्यक्ष राजु चावला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द्र सारस्वत,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी निलेश जैन, कार्यालय मंत्री श्री अंकित सोनी,मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला ने भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।