
************************”*
जब तक मीडिया से माफी नहीं मांगेगा तब तक विधायक और उनके समाचारों का होगा बहिष्कार
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट। बुधवार को सोशल मीडिया पर विधायक मनोज चावला ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रेस क्लब के संवाददाता मीडिया कर्मी द्वारा उनका फोटो छापने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी थी उसको लेकर मामला गंभीर होता जा रहा है प्रेस क्लब आलोट के सभी सदस्यों की बैठक गुरुवार को इस मामले को लेकर हुई जिसमें यह निर्णय लिया है कि विज्ञापन दाता जब भी विज्ञापन देता है उसके दिए गए विज्ञापन के अनुसार ही संवाददाता विज्ञापन लगता हैं l लेकिन गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रेस क्लब साथियों के लिए विधायक द्वारा जो लिखा गया वह निंदनीय है।
प्रेस क्लब इसकी निंदा करता है l प्रेस क्लब इनके समाचारों का बहिष्कार करता है इसकी जानकारी विधायक को पत्र द्वारा एवं सोशल मीडिया द्वारा भी दी गई है और यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक विधायक प्रेस क्लब सदस्यों से माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनके समाचारों का बहिष्कार किया जाता है इसकी जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ सुनील चोपड़ा एवं सचिव निलेश जगलवा ने दी है बैठक में प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे