समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 30 दिसंबर 2022 शुक्रवार

========================
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रतलाम में जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
रतलाम 30 दिसम्बर 2022/ भारतीय मानक ब्यूरो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स कि भोपाल शाखा द्वारा रतलाम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम सह-प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ब्यूरो के वैज्ञानिक एवं उपसंचालक श्री रमन त्रिवेदी तथा वैज्ञानिक श्री तपन हलदर द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार, उपायुक्त सहकारिता श्री एस.के. सिंह, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री कमलेश जमरा, श्रम निरीक्षक श्री निशा गणावा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भोपाल से आए अधिकारियों ने आईएसआई तथा आईएसओ स्टैंडर्ड की जानकारी दी। विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री में भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापित स्टैंडर्ड का ध्यान रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान बीआईएस केयर ऐप की जानकारी देते हुए प्ले स्टोर से अधिकारियों के मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया गया। विशेषताओं में बताया गया कि ऐप के माध्यम से बीआईएस के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत आने वाले उत्पादों और लाइसेंसों की सारी प्रक्रिया के तहत आने वाले उत्पादों तक पहुंचा जा सकता है। एप के द्वारा हाल मार्क वाली ज्वेलरी तथा आईएसआई मोहर लगे उत्पाद की प्रमाणिकता को जांचा जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जो मानकीकरण मुहरांकन और सामान की गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सुमेलित विकास और इसके साथ जुड़े मामलों का आकस्मिक मामलों के सुमेलित विकास के लिए है। भारतीय मानक ब्यूरो शैक्षणिक संस्थान उपभोक्ता तथा उद्योगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। प्रशिक्षण सेवाओं के तहत इसका राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान उद्योग, प्रयोगशालाओं, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की तकनीकी समिति के सदस्यों तथा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है।
==================
आधार को अपडेट करना अनिवार्य
रतलाम 30 दिसम्बर 2022/ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई दिल्ली की अधिसूचना दिनांक 9 नवम्बर, 2022 के अनुसार प्रत्येक आधार नंबर धारक, जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10 वर्ष पूरा होने पर आधार नामांकन एवं अद्यतन यथा विनिर्दिष्ट पहचान के प्रमाण (पी.ओ.आई.) और पते के प्रमाण (पी.ओ.ए.) को जमा कर, न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजो का अपडेशन करना है, ताकी उनके आधार की सुरक्षित जानकारी को अनवरत सुनिश्चित की जा सकें।
=====================
स्काउट राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के 24 विद्यार्थी शामिल होंगे
दल रवाना हुआ
रतलाम 30 दिसम्बर 2022/ 18वीं स्काउट राष्ट्रीय जंबूरी हेतु जिले के 24 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह दल रतलाम से शुक्रवार को रवाना हुआ। दल में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की 3 छात्राएं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुरा माताजी की 3 छात्राएं, शिक्षा विभाग की 6 छात्राएं तथा 12 छात्र शामिल है। दल शुक्रवार प्रातः 8ः30 उज्जैन के लिए रवाना हुआ।
जनजाति कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का यह दल 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक उज्जैन में सहायक राज्य संगठन आयुक्त के मार्गदर्शन में प्री कैंप में सहभागिता करेगा। वहां से 2 जनवरी को जंबूरी स्थल रोहट पाली (राजस्थान) के लिए रवाना होंगे, जहां 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जंबूरी में अपनी सहभागिता प्रशिक्षण दल के साथ करेंगे। दल को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन, डॉ. सुलोचना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता दल, प्रभारी भावना पुरोहित, आशा दुबे सहित संबंधित शिक्षक मौजूद थे।
============
नल जल योजना का लाभ उठाने के साथ ही जल को बचाने का काम भी करे
पिपलौदा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण संपन्न
रतलाम 30 दिसम्बर 2022/ जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड पिपलौदा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों का तीन दिवसीय केआरसी लेवल 3 प्रशिक्षण गुरुवार को जावरा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि जावरा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति ने कहा नल जल योजना का लाभ उठाने के साथ पानी बचाने का काम भी पूरे जुनून के साथ करना होगा।
कहा गया है कि तृतीय विश्व युद्ध जल को लेकर भी हो सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि हम युद्ध स्तर पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन का कार्य करे। विलेज वाटर सैनिटेशन कमेटी की जवाबदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, कमेटी के पास योजना के सफल क्रियान्वयन, कार्य गुणवत्ता की निगरानी, समय पर जलकर की वसूली, जल अपव्यय को रोकने, जल स्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने, ग्राम मे स्वच्छता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण दायित्व है।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के पिपलौदा विकासखंड की बोरखेड़ा, सुजापुर, तालीदाना, अयाना, भाटखेड़ी, मावता, हसन पालिया, नौलक्खा सहित 10 ग्राम पंचायतों से सरपंच, सचिव, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में 5जी डाइमेंशन अकैडमी ग्वालियर द्वारा दिया गया। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को उनके ग्राम में चल रही नल जल योजना के संचालन, संधारण, जनभागीदारी एवं जल समिति के दायित्व को लेकर अजमेर (राजस्थान) से आए मास्टर ट्रेनर श्री आनंद शर्मा एवं कोटा (राजस्थान) से आए श्री कमल शर्मा ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर सुश्री अनुष्का ने जल गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण टेस्ट किट के माध्यम से दिया। प्रशिक्षणार्थियों ने तीन दिन के प्रशिक्षण जो सिखा उसके बारे में बोरखेड़ा सचिव श्री कन्हैयालाल पाटीदार, पंच श्रीमती अनीता पाटीदार, तलिदाना सचिव श्री मनोहरलाल पुरोहित आदि ने बताया। जल समिति के सदस्यों एवं समूह की महिलाओं ने अपनी भागीदारी की। पीएचई विभाग जावरा के उपयंत्री श्री इरफान अली ने योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला सलाहकार श्रीमती किरण चौहान, उपयंत्री पिपलौदा श्री विजय शर्मा, श्रीमती सोनू राठौर, श्री जितेंद्र सिंह, श्री जितेंद्र राव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने किया।
===================00000==