समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 30 दिसंबर 2022 शुक्रवार

****””””””***************************
डोडाचूरा तस्करों को हुआ 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1-1 लाख रूपये जुर्माना
मंदसौर। अति. विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया सा0 मंदसौर द्वारा आरोपी 01) विक्रमसिंह पिता कमलसिंह राजपूत उम्र 30 साल नि0 अम्बाव पिपलिया मंडी, 02) गणपत पिता भेरूलाल मीणा उम्र 23 साल नि0 अम्बाव पिपलिया मंडी, 03) जुझारलाल पिता रामकिषन मीणा उम्र 23 साल नि0 अम्वाब पिपलिया मंडी जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1-1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 28.03.2014 को थाना पिपलियामंडी पर पदस्थ उनि बी0आर0 निनामा को मुखबिर सूचना मिली कि गांव अम्बाव के विक्रमसिंह अपने साथी गणपत व जुझार के साथ अम्बाव गांव के पास रोड पुलिया पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा अलग अलग दो तीन प्लास्टिक के सफेद बोरे में भरकर किसी ट्रक के चालक को देने वाले हैं। यदि समय रहते दबिष दी जाए तो डोडाचूरा के साथ उक्त तीनों को पकडा जा सकता है सूचना विष्वसनीय होने से मय फोर्स व पंचान के मुखबिर द्वारा बताये स्थान अम्बाब गांव के नजदीक पंहुचे गांव के पास पुलिया के पास तीन व्यक्ति बोरियों में कुछ भरा लेकर खडे दिखे पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे घेराबंदी कर रोका नाम पता पूछते विक्रमसिंह पिता कमलसिंह व गणपत पिता भेरूलाल व जुझार पिता रामकिषन होना बताया उक्त तीनों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया व विधिवत तलाषी ली। उनके पास सफेद रंग के तीन प्लास्टिक के बोरे थे जिन्हें खोलकर चैक करते मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया जिसका तौल करते 60 किलो 600 ग्राम होना पाया गया। तीनों व्यक्तियों से डोडाचूरा परिवहन के परमिट आदि का पूछते नही होना बताया। उक्त तीनों आरोपीगण का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा किया गया।
********************************************
प्राकृतिक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन 01 जनवरी को
मन्दसौर। 01 जनवरी 2023, रविवार को दोप. 2 बजे साई सेवा निलय, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र सत्यसाई मंदिर परिसर नयाखेड़ा मंदसौर पर ‘‘प्राकृतिक चिकित्सा संगोष्ठी‘‘ का आयोजन किया जा रहा है।
प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. हमीद शाह जिलानी ने बताया कि ‘‘पहला सुख-निरोगी काया’’ इस सुख को अर्जित करने के लिये प्राकृतिक जीवन शैली का अनुसरण आवश्यक है। प्राकृतिक चिकित्सा हमें यही शिक्षा देती है। इसी तारतम्य में आयोजित इस संगोष्ठी में प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. के.एल. रंगवानी भोपाल, प्रसिद्ध अभिभाषक प्रकाश रातड़िया, पं. प्रकाश दीक्षित द्वारा संबोधित किया जाएगा। डॉ. जिलानी ने सभी से इस संगोष्टी में उपस्थित होकर प्राकृतिक चिकित्सा के संबंध में चर्चा में शामिल होने की अपील की है।
===========================
अध्यक्ष म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण श्री तिवारी का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष म.प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री हेमन्त तिवारी 5 जनवरी 2023 को भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आगमन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार अध्यक्ष श्री तिवारी दोपहर 3 बजे जिला अधिकारियों के साथ मंडल से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु चर्चा एवं बैठक लेगें। सायं 4 बजे श्रम कार्यालय का निरीक्षण एवं श्रम संगठनों एवं संघों के साथ मंडल से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं बैठक लेगे, सायं 4.30 बजे स्थानीय प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं श्रमिक संगठनों मंडल से संचालित योजनाओं एव श्रमिक पंजीयन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा एवं बैठक लेगें, सायं 5 बजे भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगे एव रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मंदसौर में करेंगे।
========================
किसान भाई 31 दिसंबर तक कराएं फसलों का बीमा
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से अपनी रबी फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हैं। ऋणी कृषकों को संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जाएगा जबकि अऋणी कृषक संबंधित बैंक, सीएससी या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। अऋणी कृषको के लिए बीमा कराने हेतु दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण पत्र आवश्यक है।
फसल बीमा कराए जाने पर प्राकृतिक आग, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, भूस्खलन इत्यादि से फसल नुकसान होने पर किसान भाई फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फसल बीमा के संबंध में किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा कराने के लिए मंदसौर जिले हेतु पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित के लिए प्रीमियम राशि 810, असिंचित के लिए प्रीमियम राशि 390, चना के लिए 574.50, राई सरसों के लिए 480, अलसी 525, मसुर 450 के लिए प्रीमियम निर्धारित किया गया है। सभी किसान भाई फसल बीमा का लाभ अवश्य लें।
====================
किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान 31 दिसंबर तक
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ एस एल बी सी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले की समस्त बैंको द्वारा 18 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक किसान क्रेडिट कॉर्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में 65 लाख केसीसी जारी किए गए है। जो पात्र कृषक किन्ही कारणों से अभी तक केसीसी नही ले पाए है ऐसे सभी पात्र किसानों को अभियान से जोड़ते हुए जिले की सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेंगी । अभियान में बैंक वार ग्राम वार आयोजन प्रति शुक्रवार शाखा द्वारा केम्प में प्रकरण संग्रहण कर ऋण दिए जाएंगे। अभियान में पात्र कृषको को किसान कार्ड पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी जारी कि जाएगी।
==================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री की माता जी श्रीमती हीरा बेन के निधन पर दी श्रद्धांजलि
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माता जी श्रीमती हीरा बेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट से अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए लिखा है कि “भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी श्री मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।” उल्लेखनीय है कि श्रीमती हीरा बेन का आज प्रात: अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
===================
नये साल से मिलेगा 83 लाख हितग्राहियों को लाभ
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ मध्यप्रदेश के लिये वर्ष 2022 ऐतिहासिक उपलब्धियों और जन-कल्याण के परिवर्तनकारी प्रयासों से भरपूर रहा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नागरिक-हितैषी प्रशासन के अंतर्गत किये गये प्रयासों से वर्ष 2022 जन सेवा का वर्ष साबित हुआ।
सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए अनेक जन हितैषी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से गरीब, किसान, महिलाओं, बेटियों, युवाओं और जनजातीय वर्ग को सीधा लाभ मिला। मध्यप्रदेश को समृद्ध, विकसित और प्रगतिशील राज्य बनाने के लिये अनेक नवाचारी अभियानों की श्रंखला वर्षान्त तक जारी रही।
गरीबों को नि:शुल्क आवास, पथ विक्रेताओं को बिना ब्याज का ऋण, महिलाओं को स्व-रोजगार के लिये बैंक लिंकेज, किसानों को सम्मान निधि, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये प्रोत्साहित करने, खेती के लिये ड्रोन प्रणाली की शुरूआत, सिंचाई के क्षेत्र में वृद्धि, आँगनवाड़ियों में जन-भागीदारी, औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश, सुशासन से सुराज और लाड़ली लक्ष्मी योजना -2 की लांचिंग 2022 के अहम पड़ाव रहे। स्व-रोजगार के लिये रोजगार मेले, जनजातीय वर्ग के हित में पेसा एक्ट लागू करने और मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का संचालन ऐतिहासिक निर्णय साबित हुए।
अनूठा रहा “मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से शुरू हुआ “मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान” 45 दिन चला। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 हजार 600 शिविर लगाये गये। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया गया। केन्द्र और राज्य सरकार की 38 हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिये 83 लाख आवेदन स्वीकृत किये गये। सभी 83 लाख नये हितग्राहियों को नये साल की शुरूआत से ही लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान से जन सेवा का जो कार्य हुआ है, वह मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की निर्धन और कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता रेखांकित करता है।
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान की अनेक विशेषता रही। इसके तहत लगाये गये शिविरों में आम नागरिकों को सूचना देकर आमंत्रित किया गया। यह पुष्टि भी की गई की शासन की योजनाओं में पात्र होने के बावजूद कौन-कौन से पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ वंचित हैं। ऐसे सभी पात्र हितग्राहियों और परिवार को लाभ दिलाया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अभियान अवधि के अधिकांश दिनों विकासखंड, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तरों के शिविरों में पहुँचे। उन्होंने नागरिकों के बीच योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। अभियान में लगे शिविरों की मॉनिटरिंग के साथ दस्तावेजीकरण का कार्य भी किया गया। शिविरों की प्रतिदिन की रिपोर्ट से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने अभियान अवधि में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहीमूलक योजनाओं में 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया। इस अभियान को जन-अभियान बना कर जहाँ एक ओर मंत्री-मंडल के सदस्यों सहित पंच-सरपंच और वार्ड पार्षदों को जिम्मेदारियाँ सौंपी, वहीं दूसरी ओर मुख्य सचिव से लेकर कमिश्नर-कलेक्टर और पटवारी स्तर के अमले ने अभियान को सफल बनाते हुए अनूठे परिणाम दिये। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मात्र 45 दिन में 83 लाख पात्र नागरिकों को शासकीय योजनाओं से जोड़ा जा सका। इन सभी नागरिकों के जीवन में अब नया सवेरा आयेगा।
======================
पशुपालन की राष्ट्रीय योजनाओं में अग्रणी है मध्यप्रदेश
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ पशुपालन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अनेक राष्ट्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में देश में प्रथम स्थान पर है। अन्य राज्यों के लिए मध्यप्रदेश मॉडल राज्य के रूप में उभरा है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रदेश में 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार गौ-भैंस वंशीय पशु पंजीकृत हैं। इन पशुओं को यूआईडी टैग लगा कर इनॉफ पोर्टल पर दर्ज किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है।
एफएमडी (मुंहपका खुरपका रोग) टीकाकरण में भी मध्यप्रदेश देश में प्रथम है। प्रदेश में पहले चरण में 2 करोड़ 50 लाख 63 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। दूसरे चरण में टीकाकरण जारी है। माह नवंबर के प्रथम सप्ताह तक 36 लाख 14 हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया।
मध्यप्रदेश ब्रुसेल्ला टीकाकरण में भी देश में शीर्ष पर है। पहले चरण में 4 से 8 माह की 17 लाख 45 हजार गौ-भैंस वंशीय बछियों का टीकाकरण किया गया। दूसरे चरण में 7 नवंबर 2022 तक 39 जिलों के 10 लाख 50 हजार बछियों का टीकाकरण किया जाकर इनॉफ (इंफारमेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टविटी एण्ड हेल्थ) पोर्टल में जानकारी दर्ज की जा चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा पशुपालन और मत्स्य व्यवसायिक किसानों की कार्यशील पूँजी आवश्यकताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का विस्तार किया गया है। इसमें भी मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। राष्ट्रव्यापी केसीसी अभियान में 2 दिसम्बर 2022 तक प्रदेश के 2 लाख 5 हजार 70 पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किये गये हैं। पशुपालकों को जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज अनुदान पर कार्यशील पूँजी के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रम में बकरी, सूकर, मुर्गी पालन और चरी-चारा के लगभग 1860 से अधिक प्रस्ताव विभाग को ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 27 प्रकरणों में केन्द्र सरकार से अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है, जो राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक है।
=================
मतदान के लिए न पहुँच पाने वाले मतदाताओं को मिलेगी रिमोट वोटिंग मशीन से मतदान की सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी
मंदसौर 30 दिसम्बर 22/ मतदाताओं को जल्द ही रिमोट वोटिंग मशीन (RVM) से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह सुविधा उन मतदाताओं को मिलेगी जो शिक्षा, रोजगार या किसी अन्य कारणवश किसी दूसरी जगह पर चले गए हैं और मतदान के लिए अपने मूल निवास के मतदान केंद्र पर नहीं पहुँच पाते। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को रिमोट वोटिंग मशीन से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न हो। चाहे वह देश के किसी भी राज्य, शहर या जिले में रह रहा हो और वह अपने क्षेत्र में मतदान करने न पहुँच पा रहा हो, तो ऐसे मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से RVM से मतदान की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि शिक्षा, रोजगार सहित किसी अन्य कारण से मतदाता किसी दूसरे राज्य में चला जाता है और मतदान के दिन वह अपने क्षेत्र में नहीं पहुँच पाता, तो उसे रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की यह रहेगी विशेषता
रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ईवीएम का एडवांस वर्जन है। यह उतना ही सुरक्षित है, जितनी कि ईवीएम। यह एक नॉन नेटवर्किंग सिस्टम है।
एक मशीन में रहेगी 72 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची
एक रिमोट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में 72 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची रहेगी। इसमें अलग-अलग विधानसभाओं के मतदाता एक ही आरवीएम मशीन से मतदान कर सकेंगे। मतदान करने पहुँचे मतदाताओं को अपने बूथ क्रमांक और विधानसभा क्षेत्र का नाम बताना होगा।
रिमोट वोटिंग के लिए मतदाता को करना होगा आवेदन
देश के किसी राज्य में निवासरत मतदाता को रिमोट वोटिंग मशीन से मतदान करने के लिए पहले अपने गृह क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन करना होगा। यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकेगा। आवेदन प्राप्ति के बाद गृह क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदाता का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद ही उसे रिमोट वोटिंग मशीन से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
रिमोट ईवीएम की कार्य-प्रणाली का प्रदर्शन करने आयोग ने राजनीतिक दलों को किया आमंत्रित
राजनैतिक दलों के सामने रिमोट वोटिंग मशीन (आरवीएम) की कार्य-प्रणाली का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सभी 8 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और 57 राज्यीय दलों को 16 जनवरी को 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आमंत्रित किया है। रिमोर्ट इवीएम कार्य-प्रणाली की जानकारी देने के दौरान आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव
आयोग ने विधिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में परिवर्तन, घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मतदान की पद्धति, आरवीएम प्रौद्योगिकी सहित संबंधित विभिन्न मामलों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सुझाव भी मांगे हैं। राजनीतिक दल अपने सुझाव 31 जनवरी 2023 तक दे सकेंगे।
===========================
बरखेड़ा पंथ में वैदिक यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन
मंदसौर। ग्राम बरखेड़ा पंथ के विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में स्व. श्री हीरालाल आर्य मुसाफिर की स्मृति में वैदिक यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज के अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि शांतिदेवी आर्य, गोपाल आर्य के पिता स्व. श्री हीरालाल आर्य मुसाफिर की स्मृति में वैदिक यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज 31 दिसम्बर को रात्रि 7 बजे संध्याकालीन सत्संग होगा। तथा 1 नवम्बर को वैदिक यज्ञ का आयोजन होगा। जिसमें विद्वान उपदेशक आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक (नर्मदापुरम), डॉ. सोमदेव शास्त्री (कन्या गुरूकुल चित्तौड़गढ़), पं. नरेशदत्त आर्य (बिजनोर उ.प्र.), पं. भीष्मकुमार आर्य (बिजनोर उ.प्र.) का सानिध्य प्राप्त होगा।
श्री आर्य ने सभी आर्य बन्धुओं से वैदिक यज्ञ एवं सत्संग के इस भव्य आयोजन में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
======================
‘‘सौर संग्राहकों के प्रकार‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन
राजीव गॉधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत दिनांक 30.12.2022 को कम्प्यूटर विभाग द्वारा बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के लिए ‘‘सौर संग्राहकों के प्रकार‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एल.एन.षर्मा के सफल मार्गदर्षन एवं कम्प्यूटर संकाय समन्वयक एवं डायरेक्टर ;ठब्।द्ध डॉ. आर.सी.डाड के कुषल नेतृत्व में किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रुप में श्री डा. अषोक पाटीदार ने सौर संग्राहकों के प्रकारों को समझाते हुए विद्यार्थियों को सौर संग्राहकों के विभिन्न प्रकारों जैसे सेन्सिबल, लेटेन्ट एवं थर्मोकेमिकल एनर्जी स्टोरेज के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया की किस तरह से यह जानकारी विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार का मार्ग प्रषस्त कर सकती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेष चंदवानी जी द्वारा कम्प्यूटर संकाय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी गई। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विभाग के प्रो. नरेन्द्र बंधवार, प्रो. सी.पी.आडवाणी, प्रो. मनीष सोनी, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौड़, प्रो. रविन्द्र रामावत, प्रो. गौरव सोनी एवं श्री अषफाक हुसैन का सराहनीय योगदान रहा।
========================
द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कम्प्यूटर पूरक प्रायोगिक परीक्षा 02 जनवरी को
मंदसौर। राजीव गांधी षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने बताया कि बी.सी.ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, बी.ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं बी.कॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कम्प्यूटर पूरक प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 02/01/2023 को आयोजित की जा रही है। प्रायोगिक परीक्षा के दिन सभी विद्यार्थी दोपहर 01 बजे ंकम्प्यूटर विभाग में अनिवार्यतः उपस्थित रहें। विस्तृत जानकारी विद्यार्थी कम्प्यूटर विभाग के सूचना पटल पर देख सकते है।
=======================0========
अनुराग” जनजागरण पदयात्रा 1 जनवरी 2023, रविवार को
मन्दसौर । स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 1 जनवरी 2023, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे सम्राट यशोधर्मन प्रतिमा स्थल, यशोधर्मन सागर (तेलिया तालाब) मन्दसौर से प्रारम्भ होकर रामटेकरी क्षेत्र में भ्रमण करेगी ।
==============================
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिखाये अपने हुनर
मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. संगीता सिंह रावत पी.आर.ओ, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रीति छाबड़ा, लायंस क्लब स्टॉल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया नाहर सहित सदस्य उपस्थित रहें।
अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन पश्चात कहा कि छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी कला का उपयोग किया है। इस कला में ओर निपुण होकर इसे व्यावसायिक रूप भी दिया जा सकता है।
अतिथि परिचय एवं प्रदर्शनी के बारे में जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने दी। अतिथियों का स्वागत बी.एड. 3 सेम की प्रशिक्षणार्थी सोनम वर्मा व सोनाली राठौर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।