जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के बैनर तले मंडी व्यापारी कर्मचारी एवं हम्माल संघ की बैठक पिपलिया मंडी मंडी में आयोजित हुई

=============================
पिपलिया मंडी। अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा व तहसीलदार संजय मालवीय के तत्वावधान में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मन्दसौर के बैनर तले मंडी व्यापारी कर्मचारी एवं हम्माल संघ की बैठक पिपलिया मंडी मंडी में आयोजित की गई।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा, तहसीलदार संजय मालवीय, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी मंदसौर श्री शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष बाबूलाल डाका पिपल्या विशन्या, भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ महामंत्री धिरज शर्मा हरसोल, मंडी सचिव भारत सिंह सोनगरा आदि मंचासीन थे । इस आयोजन में किसान, व्यापारी, तुलावटी,हम्माल सभी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री मुकेश शर्मा ने उपस्थित सभी जनता से सह अनुरोध किया की देश कि सिमा पर जो सैनिक हमारी रक्षा करते हुए विरगति प्राप्त कर शहीद हो जाते हैं, ऐसै परिवारो कि हमें हर सम्भवतः सहायता करनी चाहिए ।
अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा के इस उद्बोधन के बाद, इस अवसर पर मंडी व्यापारीय सघ द्वारा 151000/- ₹, कर्मचारी संघ की ओर से 21000/- ₹, व हम्माल संघ की और से 7051/- ₹ की राशि जिला सेनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी मन्दसौर को प्रदान की, कार्यक्रम का संचालन मऺडी सचिव भारत सिंह सोनगरा ने किया, व आभार जिला सेनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी मन्दसौर ने माना व इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।