
औरंगाबाद:– भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता हीराबेन के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा का किया गया आयोजन।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पंचदेव धाम मंदिर के प्रांगण में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता हीराबेन के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की गई। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने हीराबेन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन उनके प्रति अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह ने की। नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बताया कि, प्रधानमंत्री के प्रति मेरी गहरी संवेदना, उनकी प्यारी मां, श्रीमती हीराबेन के दुखद निधन पर. भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जैसा अनमोल और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है. भगवान उनकी आत्मा सद्गति दें! भाजपा जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण ने कहा की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है.”
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं भारतीय रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री , सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है. नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है, लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता आदित्य श्रीवास्तव, अनिल सिंह, सुमन अग्रवाल, रामानुज पांडे, चंदन सिंह, अभिषेक कुमार बासु, अमरेंद्र पांडे, अन्य कई लोग मौजूद थे।