मंदसौरमंदसौर जिलासीतामऊ
आप पार्टी का मल्हारगढ़ एवं मंदसौर विधानसभा में सदस्यता अभियान चला

=======================
मंदसौर। आम आदमी पार्टी के सदस्यता जोड़ो अभियान के अंतर्गत मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम मनासा खुर्द में जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़ और मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेंसावल ने सदस्यता अभियान चलाया। इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा के ग्राम कचनारा फ्लैग में बद्रीभाई नंदावता एवं चैनसिंह सोनगरा नांदवेल के योगदान से कई सदस्य पार्टी में जोड़े गए, इसमें नारायण बैरागी, श्यामलाल दमामी, राहुल कुमावत, गुलजार भाई, अशोक बैरागी, आमीन मंसूरी, बलराम सेन, हाफिज मेव एवं कई ग्रामवासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।