राजस्थानझालावाड़

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन तीनो मैच हुए रोमांचक मुकाबले, चौमहला किंग चौमहला टाइगर चौमहला कैपिटल ने जीत की दर्ज

अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज               चौमहला(झालावाड़): चौमहला यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन पहला मैच चौमहला किंग व चौमहला हीरोज के बीच में हुआ। जिसमे चौमहला हीरोज ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाकर विपक्षी टीम को 91 रन का लक्ष्य दिया,बाद में खेलते हुए चौमहला किंग ने 91 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया गया। वही मैच के मैन ऑफ द मैच सलमान खान रहे।

वही दूसरा मैच चौमहला रॉक्स व चौमहला टाइगर के बीच हुआ। जिसमे पहले खेलते हुए चौमहला टाइगर ने टीम ने 8 ओवर में 105 रन बनाकर 106 रन का लक्ष्य दिया। बाद में खेलते हुए चौमहला रॉक्स 95 रन ही बना सकी वही चौमहला टाइगर ने 10 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के अमन पासी रहे।

वही अंतिम तीसरा मैच चौमहला अवेंजर्स व चौमहला कैपिटल के बीच हुआ। जिसमे पहले खेलते हुए चौमहला कैपिटल ने 8 ओवर मे 130 रन बनाकर 131 रन का लक्ष्य दिया, बाद में खेलते हुए चौमहला अवंजर्स 128 रन तक पहुंच सकी व चौमहला कैपिटल ने 2 रनों से रोमांचक मैच जीत लिया गया, वही इस मैच में आखिरी तक रोमांच बरकरार रहा। मैच के मैन ऑफ द मैच युवा खिलाड़ी यश जैन रहे। यश ने 92 रन बनाते हुए विकेट भी लिए। साथ ही टूर्नामेंट की सबसे तेज अर्धशतक व अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
तीनो मैच के मैन ऑफ द मैच प्लेयर्स को अशोक चंदेल,अमित अग्रवाल, वार्ड पंच मोहन मीणा द्वारा दिए गये। आपको बता दे की टूर्नामेंट मे सड़क यातायात सुरक्षा के नियमों को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। मैन ऑफ द मैच हेलमेट दिया जा रहा है। वही मैच के अंपायर आसिफ इकबाल, अनमोल , जॉन्टी कटारिया, मोहन मीणा, रन स्कोरर राहुल शर्मा यश मोहित, कमेंटेटर थर्ड अंपायर अमित अग्रवाल व फेसबुक लाइव मैच मजहर अली रहे। मैच के दौरान यातायात के नियमो के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}