रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 29 दिसंबर 2022 गुरुवार

========================

पोलियो से बचाव के लिए एफआईपीवी के टीके का अतिरिक्त डोज़ लगाया जाएगा

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ 1 जनवरी 2023 के बाद से बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए एफआइपीवी (फ्रैक्शनल इन एक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सीन) के टीके का अतिरिक्त डोज़ लगाया जाना प्रारंभ कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आईपीवी का यह टीका बच्चों को 9 माह की आयु पूरी होने पर लगाया जाएगा।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि पूर्व में संचालित व्यवस्था के अंतर्गत बच्चों को आईपीवी का पहला टीका इंजेक्शन के रूप में छः सप्ताह की आयु पर एवं दूसरा टीका 14 सप्ताह की आयु पूरी होने पर लगाया जाता था, किंतु अब तीसरा एवं अतिरिक्त डोज़ बच्चों को 9 माह की आयु पूरी करने पर इंजेक्शन के रूप में बाई भुजा पर लगाया जाएगा। इस प्रकार आईपीवी के दो के स्थान पर 3 डोज़ लगाना प्रारंभ किए जाएंगे। इस संबंध में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं।

जिले में प्रति मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के तहत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर सम्पूर्ण टीकाकरण किया जा रहा। सभी माता-पिता अपने बच्चो को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस या नजदीकी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल मे अपने बच्चो को 5 साल मे 7 बार ले जाकर 11 बीमारियों से अवश्य बचाये। समय पर टीकाकरण अवश्य करवाये। शासकीय अस्पताल में जन्में शिशुओं के लिए जीरो डोज सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होती है। टी.बी, तपेदिक, पोलियो, पीलिया (हेपेटाइटिस-बी), डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटेनस, एच.इन्फ्लूएन्जी-बी. हिब से होने वाले निमोनिया/मेनिन्जाइटिस, खसरा एवं रतौंधी, जैसी 11 जानलेवा बीमारियो से बचाने के लिए सभी माता-पिता अपने बच्चो का समय पर टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिये।

सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यु.एच.ओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जन्म से 16 वर्ष तक के किशोर बालक/बालिकाओं को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जन्म से 24 घंटे के भीतर पोलियो बीसीजी एवं हेपेटाइटिस-बी,(बर्थडोज), डेढ़ माह पर पोलियो, रोटा वायरस वैक्सीन, एफआईपीवी, पेंटावेलेंट तथा पीसीवी का प्रथम डोज, ढाई माह पर पोलियो, रोटा वायरस वैक्सीन और पेंटावेलेंट का द्वितीय डोज तथा साढ़े तीन माह मे पोलियो, रोटा वायरस वैक्सीन, एफआईपीवी, पेंटावेलेंट तथा पीसीवी के टीके का तीसरा डोज एवं 9 से 12 माह तक खसरे का एमआर प्रथम टीका, विटामिन-ए की प्रथम खुराक,पीसीवी बुस्टर डोज,के साथ अब एफआईपीवी की तीसरी डोज दी जायेगी।

16 से 24 माह पर ओपीवी, डीपीटी, एमआर का बूस्टर डोज, पोलियो बूस्टर तथा खसरा द्वितीय डोज लगाया जाता है। डिप्थीरिया, कालीखांसी, टिटेनस, पोलियो तथा खसरा से बचाव करता है। 16 माह से 5 वर्ष तक विटामिन-ए की दूसरी से 9वीं खुराक (छः माह के अंतराल पर) रतौंधी एवं प्रतिरोध शक्ति में वृद्धि। 5 से 6 वर्ष डीपीटी द्वितीय बूस्टर डोज डिप्थीरिया, कालीखांसी, टिटेनस से बचाव एवं 10 वर्ष और 16 वर्ष टीडी का टीका लड़के एवं लड़कियों दोनों को लगाया जाता है। इन टीको से समय से लगवाने पर 11 जानलेवा बिमारियो से अपने बच्चों को बचाया जा सकता है। गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भावस्था की जानकारी होते ही टी.डी. का प्रथम टीका, प्रथम टीके के 4 सप्ताह उपरांत टी.डी. का दूसरा टीका, बूस्टर डोज पिछले तीन वर्षो में यदि गर्भावस्था में टी.टी/टीडी. की 2 खुराकें ली गई हैं तो मात्र एक बूस्टर टीका लगाया जाता है।

=========================

मुंशीलाल मालिक बना पक्के आवास का

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ कभी कच्ची झोपडी में रहने वाला मुंशीलाल अब पक्के मकान का मालिक बन चुका है। मुंशीलाल के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने। रतलाम जिले के बाजना विकासखण्ड के ग्राम रानीसिंग के रहवासी आदिवासी ग्रामीण मुंशीलाल गरवाल को विरासत में उनके पिता द्वारा बनाई गई कच्ची झोपडी मिली थी, जिसमें मौसम की मार और अन्य परेशानियों से जूझते हुए जीवन बीत रहा था। परिवार परेशान रहता था।

मुंशीलाल के जीवन में इस वर्ष 2022 में बदलाव आया, जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में घर दिलवाने के लिए उसका नाम ग्राम पंचायत द्वारा सूचीबद्ध करते हुए योजना का लाभ दिया गया। मुंशीलाल का नया प्रधानमंत्री आवास विगत तीन माह पूर्व निर्मित होना प्रारम्भ हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने 27 दिसम्बर 2022 को मुंशीलाल के परिवार को ग्राम रानीसिंग आकर गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर मुंशीलाल और उनके परिवार की खुशी देखते ही बनती थी। आखिर कच्ची झोंपडी से उनके सपनों का पक्का मकान मिल गया था। मुंशीलाल के परिवार में चार बच्चे हैं। पी.एम. आवास के लिए शासन द्वारा मुंशीलाल को 1 लाख 20 हजार रुपए का राशि तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई गई। 12 गुणा 12 वर्गफीट के दो कमरे, कीचन, लेट-बाथ की सुविधायुक्त पक्का आवास मुंशीलाल को मिला है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को मुंशीलाल धन्यवाद देता है। मुंशीलाल ने कहा कि आवास निर्माण में उसको 90 दिवस की मजदूरी का लाभ भी अतिरिक्त रुप से प्राप्त हुआ है। मुंशीलाल द्वारा अपने आवास के निर्माण में मजदूरी का कार्य भी किया गया जिसके लिए 204 रुपए प्रतिदिन मजदूरी लाभ शासन द्वारा प्रदान किया गया। मुंशीलाल का मोबाईल नम्बर 96851 93475 है।

====================

उज्जवला योजना से ललिताबाई की तकलीफ दूर हुई

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ कभी चूल्हे पर खाना बनाने वाली ललिताबाई गरवाल की तकलीफ उज्जवला योजना ने दूर कर दी है। उसके परिवार को उज्जवला योजना से निःशुल्क रसोई गैस का लाभ मिला है। ललिता का कहना है कि जब चूल्हे पर सुबह-शाम घर का खाना बनाती थी, तब निकलने वाले धुएं से आंखों में तकलीफ रहती थी, खांसी चलती थी, दूसरी भी स्वास्थ्यगत परेशानियों का सामना करना पडता था। उपचार कराने का खर्च अलग से वहन करना पडता था। लेकिन जब से शासन ने उसे उज्जवला योजना का लाभ देते हुए रसोई गैस उपलब्ध कराई है, तब से सभी परेशानियों से निजात मिल गई है। अब स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

रतलाम जिले के बाजना विकासखण्ड के ग्राम रानीसिंग की रहने वाली 40 वर्षीय ललिताबाई के परिवार का गुजारा मजदूरी एवं थोडी सी कृषि भूमि से चलता है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ललिताबाई रसोई गैस क्रय करने में असमर्थ थी। ऐसे में केन्द्र शासन की उज्जवला योजना ने ललिताबाई का दुख दूर किया, उसको रसोई गैस निःशुल्क मिल गई। अब ललिताबाई अपने परिवार के लिए दोनों समय का भोजन बगैर किसी परेशानी के बनाती है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी तो दूर हुई ही है, घर में धुएं की घुटन से पूरे परिवार को मुक्ति मिल गई है। इस उपलब्धि के लिए ललिताबाई इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देती है।

=====================

ईश्वरलाल को मिला है अपने सपनों का प्रधानमंत्री आवास

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ कभी पक्के मकान का सपना देखने वाले ईश्वरलाल की उम्मीद को पूरा किया है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने। रतलाम जिले के ग्राम रानीसिंग का रहने वाला आदिवासी ग्रामीण ईश्वरलाल गरवाल कहता है कि वह विरासत से कच्ची झोंपडी में रहता आया था। खराब आर्थिक स्थिति के कारण पक्के मकान का केवल सपना ही देखता था, लेकिन धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का जिनकी प्रधानमंत्री आवास योजना ने उसके पक्के मकान के सपने को साकार कर दिया है।

गत 27 दिसम्बर 2022 को जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने ग्राम रानीसिंग आकर ईश्वरलाल गरवाल के परिवार को समारोहपूर्वक अपने नए-नवेले प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश करवाया। ईश्वरलाल और उसकी पत्नी कालीबाई तथा दो बच्चों ने खुशी-खुशी अपने पक्के मकान में गृह प्रवेश किया तो उनके चेहरे खुशी से दमक रहे थे। ईश्वरलाल का कहना है कि जब कच्ची झोंपडी में रहते थे तो सर्दी में ठण्डी हवा, गर्मी में लू के थपेडे और बारिश में पानी के घर में घुस आने के साथ ही सभी मौसमों में जानवरों, कीडे-मकोडों इत्यादि के घर में घुस आने की परेशानी से आए दिन जूझना पडता था। पूरा परिवार जोखिम के साथ जीवन बीता रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने सभी परेशानियों से उसके परिवार को मुक्त कर दिया है। ईश्वरलाल का मोबाईल नम्बर 70240 86860 है।।

=========00=============== ।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजन 18 जनवरी से

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में विवाह समारोह आयोजनों की तिथि निर्धारित कर दी गई है। विवाह आयोजन 18 जनवरी से प्रारम्भ होंगे। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सबी एसडीएम तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों को समय सीमा में तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को जनपद पंचायत पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा के हितग्राहियों के लिए विवाह आयोजन होगा। जनपद पंचायत आलोट, नगर परिषद आलोट तथा ताल के हितग्राहियों के लिए विवाह समारोह आयोजन 30 जनवरी को होगा। जनपद पंचायत जावरा, नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद बड़ावदा के हितग्राहियों के लिए विवाह आयोजन 13 फरवरी को होगा। इसी प्रकार नगर निगम रतलाम, जनपद पंचायत रतलाम तथा नगर परिषद नामली एवं धामनोद के हितग्राहियों के लिए विवाह आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा।

==================

मतदान हेतु कामगारों को विशेष अवकाश

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ उप निर्वाचन वर्ष 2022 (उत्तरार्द्ध) में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा कामगारो को प्रदान की गई है। आगामी 5 जनवरी को मतदान हेतु संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले सभी कारखानों में कार्यरत समस्त कामगारों को कारखाना प्रबंधकगण मतदान दिवस पर अवकाश प्रदान करेंगे।

जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे कारखानों, दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थानों के कामगारों को नियोजकगण तथा प्रबंधकगण जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, उन्हें मतदान हेतु दो घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करेंगे, जिससे कामगार सुविधाजनक एवं निर्बाध रुप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

=================

त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन हेतु सेक्टर आफिसर नियुक्त

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा त्रिस्तरीय उपनिर्वाचन (उत्तरार्द्ध) स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जाने तथा कानून एवं व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने, चुनाव के पूर्व तथा चुनाव के दौरान असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु विकासखण्ड रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा के लिए विभिन्न अधिकारियों को झोनल मजिस्ट्रेट (सेक्टर आफिसर) नियुक्त किया गया है।

नियुक्त सेक्टर आफिसर में विकासखण्ड रतलाम के लिए जिला समन्वयक जिला पंचायत श्री जोएल कटारा, सहायक यंत्री म.प्र. सडक विकास प्राधिकरण श्री व्ही.के. रामजे, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी सहायक भूमि संरक्षण नदी घाटी योजना श्री प्रभुलाल मीणा, विकासखण्ड जावरा के लिए सचिव कृषि उपज मण्डी जावरा श्री रविन्द्र जैन, प्रबंधक बीज निगम श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी जावरा डा. पी.एस. कुशवाह तथा विकासखण्ड पिपलौदा के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री शक्तिसिंह डोडियार नियुक्त किए गए हैं। नियोजित सेक्टर आफिसर संबंधित तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) के निर्देशन व मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे।

==================

जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम 30 दिसम्बर को

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ ब्यूरो आफ इंडियन स्टैण्डर्स के सम्बन्ध में एक प्रशिक्षण, सह-संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन 30 दिसम्बर को दोपहर 2.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त जिला कार्यालय प्रमुखों को फैकल्टी द्वारा ब्यूरो आफ इंडियन स्टैण्डर्स के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

================

गेहूं, चना, सरसों, मसूर एवं अलसी का फसल बीमा कराने का अंतिम मौका

31 दिसम्बर तक ना चूके किसान

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ किसान भाईयों से अपील की गई है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 रबी फसल गेहूं, चना, सरसों, मसूर एवं अलसी का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है। शासन द्वारा फसल बीमा कराने हेतु जिले में गेहूं फसल हेतु 426, चना 127, एवं सरसों के 30 पटवारी हल्के अधिसूचित किये गये है। पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं, चना, सरसों बीमा कराने हेतु गेहूं की प्रीमीयम राशि 810 रू. प्रति हैक्टेयर, 525 रू. प्रति हैक्टेयर चना, एवं 315 रू. प्रति हैक्टेयर सरसों का बीमा प्रीमियम निर्धारित है। तहसील एवं जिला स्तर पर अलसी जिसकी प्रीमीयम राशि 315 एवं मसूर 384 रू. प्रति हैक्टेयर रखी गई है।

ऋणी एवं अऋणी कृषक अपनी फसल क्षति की नुकसानी हेतु बैंको में संपर्क कर फसल बीमा अवश्य करवाये। अऋणी कृषको को फसल बीमा कराने हेतु आधार कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका आदि प्रस्तुत करें। यदि फसल बीमा में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योंरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि अधिकारी तहसील रतलाम हेतु श्री ओमकार अजनार मो.न. 8827902519, तहसील आलोट हेतु श्री मनीष प्रजापति 8223064927, तहसील ताल हेतु श्री मोहनलाल निनामा मो.न. 9993824052, तहसील जावरा हेतु श्री विनोद प्रजापति मो.न. 9691739373, तहसील पिपलौदा हेतु श्री बापूलाल भगोरा 8120519327, तहसील सैलाना हेतु श्री राजेद्र मेहता 8109515217, तहसील बाजना हेतु श्री फतेहसिंह चारेल 7879754743, एवं तहसील रावटी हेतु श्री पूनमचंद भाभर 7354119904 से सम्पर्क कर बीमा संबंधी समस्याओं का निराकरण करा सकते है तथा अधिक जानकारी लेने हेतु सम्पर्क कर सकते है।

उल्ल्लेखनीय है कि गत दिवस दिशा समिति की बैठक में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों को फसल बीमा हेतु प्रोत्साहित किया जाए, इसका अधिक से अधिक प्रचार मैदानी अमला किसानों के मध्य करें जिससे किसान को प्राकृतिक आपदा के समय उसकी नुकसानी की भरपाई बीमे के माध्यम से हो सके।

===================

कन्या शिक्षा परिसर में छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच

घटना के संबंध में साक्ष्य अथवा दस्तावेज 30 दिसंबर तक प्रस्तुत करें

रतलाम 29 दिसम्बर 2022/ रतलाम स्थित कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा कुमारी कृष्णा पिता बहादुर सिंह डामोर कक्षा 9 वी की छात्रावास की छत से गिरने से मृत्यु एवं उससे उत्पन्न कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति की जांच हेतु जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर श्री संजीव पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जांच अधिकारी श्री पांडे द्वारा कहा गया है कि जांच के निर्धारित बिंदुओं एवं घटना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष को कोई दस्तावेज, साक्ष्य अथवा प्रमाण या आपत्ति प्रस्तुत करना है तो वह 30 दिसंबर तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। जांच के बिंदु निम्नानुसार है –

घटना वाले दिन बालिका कहां थी, उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी। बालिका की मृत्यु कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई। क्या बालिका बीमार थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या करी। क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ, बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या। इस दौरान किसी के द्वारा डांट या अन्य ज्यादति की गई। बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट। बालिका के साथ कौन-कौन था। बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी। अन्य कोई कारण, भविष्य में सुरक्षा के उपाय।

=====================

3 वर्ष पूर्ण कर चुके अधीक्षकों को छात्रावासों से हटाया जाए-सांसद श्री डामोर

दिशा समिति की बैठक संपन्न

रतलाम । सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद श्री डामोर द्वारा जिले के शासकीय विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई, आवश्यक निर्देश दिए गए। जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा में सांसद श्री डामोर ने निर्देशित किया कि छात्रावासों में जिन अधीक्षकों का 3 वर्ष का कार्यकाल हो चुका है उनको उस छात्रावास से हटाया जाए। बताया गया कि जिले में जनजाति कार्य विभाग के तहत 104 छात्रावास है।

सांसद ने निर्देश दिए कि छात्रावासों में भोजन, साफ सफाई की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। हाइजेनिक स्थिति का ध्यान रखा जाए। सांसद ने छात्रावासों के भौतिक निरीक्षण हेतु किसी अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए जो निरीक्षण एवं जांच पश्चात रिपोर्ट देगा। बैठक में विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडेय, विधायक रतलाम श्री चैतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, श्री प्रदीप चौधरी, श्री विक्रम सिंह लुनेरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री आशीष धाकड़ आदि उपस्थित थे।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी तथा ग्रामीण योजना की समीक्षा की गई। जावरा विधायक डॉ पांडेय ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि जावरा में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में लंबे समय से आवासों का निर्माण अपूर्ण है। इस संबंध में शहरी विकास अभिकरण ठीक से जानकारी उपलब्ध नहीं करा सका है। डॉ पांडे ने पीएम आवासों में शतप्रतिशत रूप से लाईट, नल कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जावरा में अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों को भी हटाने के लिए कहा। जावरा में मंशापूर्ण कॉलोनी में लंबे समय से विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने पर भी नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने से कॉलोनी के रहवासी परेशान है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की भी समीक्षा की गई। ग्राम सरवन में लोकसभा से यांत्रिकी विभाग की अधूरी योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनपद शिक्षा केंद्रों के निर्माण अधूरे बताए गए। जिले की उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण की समीक्षा भी की गई। दुकानों पर सेल्समैन की व्यवस्था के संबंध में सांसद द्वारा जिला आपूर्ति विभाग तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया गया। सांसद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कार्य सौंपने के लिए निर्देशित किया जिससे उनको रोजगार मिलेगा।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा भी की गई। सांसद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोटड़ी, ढिकवा, बदनारा, भील खेड़ी, धानासुता, भाट पचलाना, कुशलगढ़, अकातवासा, मामठखेड़ा आदि मार्गों का परीक्षण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए।विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने शहर विकास एवं नियोजित यातायात के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सांसद श्री डामोर द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विगत खरीफ सीजन में खराब हुई सोयाबीन फसल की बीमा राशि किसानों को नियोजित ढंग से दिलवाई जाए। राशि जनवरी में आने वाली है। विधायक डॉक्टर पांडेय ने जावरा क्षेत्र में अनुपयोगी पड़े कृषि विभाग के भवन को उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया।

कृषि उपज मंडी रतलाम की समीक्षा के दौरान जानकारी नहीं उपलब्ध कराई जाने पर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मंडी सचिव श्री मुनिया को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान विद्युत वितरण कंपनी की भी समीक्षा करते हुए सांसद श्री डामोर द्वारा अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा को निर्देशित किया गया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में उनके अधीनस्थ कर्मी द्वारा ग्रामीणो को गलत जानकारी देते हुए ट्रांसफार्मर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया जो अत्यंत गलत है। सांसद ने संबंधित उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश दिए। महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नगर निगम धोलावाड़ प्लांट तथा अन्य स्थानों पर सौर ऊर्जा से विद्युत प्राप्त करने की योजना बनाएंगे, अभी नगर निगम को विद्युत वितरण कंपनी का जो बिल प्राप्त होता है उसकी तुलना में आधे से भी कम खर्च में विद्युत सुविधा नगर निगम को मिल जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सांसद श्री डामोर द्वारा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल के सुझाव पर रावटी, शिवगढ, बाजना, सरवन तथा केलकच्छ में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए जिससे कि आदिवासी ग्रामीणजनों को लाभ मिलेगा। खनिज विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जावरा तहसील क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध मोरम उत्खनन के मामले में एडीएम कोर्ट द्वारा 10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है जिसकी वसूली के निर्देश सांसद द्वारा दिए गए। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संबंधित व्यक्ति को आरआरसी जारी करके राशि वसूल की जाए।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल जल योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नल जल योजनाओं में खराब कार्य की शिकायतें प्राप्त हो रही है। सांसद ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि पांच अधिकारियों का दल गठित किया जाए जो पूरे जिले में जल जीवन मिशन योजनाओं की जांच करके रिपोर्ट देगा। कलेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन की जल जल योजनाओं के संबंध में सत्यापन हेतु गूगल शीट पर भी जानकारी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से मांगी गई है।

==============

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

रतलाम ।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक कुमार माझी, डीएसपी श्री अनिल राय आदि उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि जिले में 11 ब्लैक स्पॉट हैं जिनके निवारण की कार्रवाई की जा रही है। रतलाम शहर में नियोजित यातायात हेतु 12 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाना है। इनमें से तीन पर लगाए गए हैं। कार्यवाही निगम आयुक्त द्वारा की जा रही है। सब्जी मंडी के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर ने माणक चौक सब्जी मंडी में मल्टी फ्लोर बनाने तथा पार्किंग के निर्देश दिए। इसी प्रकार सब्जी विक्रय के संबंध में बताया गया कि पूर्व में शहर में चयनित पांच सब्जी विक्रय स्थानों पर सब्जी विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्तमान में शहर के मध्य स्थित तीन स्थानों पर शेड उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। नेशनल हाईवे अधिकारी द्वारा बताया गया कि रतलाम जिले में एक्सप्रेस-वे का लगभग शत प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

एमपीआरडीसी विभाग की समीक्षा में विधायक श्री चेतन्य कश्यप द्वारा इस बात पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई कि एमपीआरडीसी के अधिकारी द्वारा हाईवे पर ठेकेदार से मरम्मत का कार्य नहीं करवाया जा रहा है। सड़कें जो उखड़ गई हैं उनकी दुरुस्ती की जाना चाहिए। सांसद श्री डामोर ने इस संबंध में रतलाम-झाबुआ, रतलाम-बांसवाड़ा मार्गों की बारे में बताया कि उक्त मार्गों की स्थिति खराब होती जा रही है। एमपीआरडीसी कुछ कार्य नहीं कर रहा है। सड़कों पर लाइट व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से उनके समीपस्थ जिन स्थानों पर लाइटिंग की आवश्यकता है सोलर लाइट लगवाई जाए।

==================== –

अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 12 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

रतलाम ।कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि 28 दिसम्बर को जिले के धमोत्तर से खनिज मिट्टी का अवैध परिवहन करने वाले 10 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। इसी प्रकार 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज रेत के अवैध परिवहन में जब्त की गई।

=================== –

आधार को अपडेट करना अनिवार्य

रतलाम । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (न्प्क्।प् ) नई दिल्ली की अधिसूचना दिनांक 9 नवम्बर, 2022 के अनुसार प्रत्येक आधार नंबर धारक, जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10 वर्ष पूरा होने पर आधार नामांकन एवं अद्यतन यथा विनिर्दिष्ट पहचान के प्रमाण (पी.ओ.आई.) और पते के प्रमाण (पी.ओ.ए.) को जमा कर, न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजो का अपडेशन करना है, ताकी उनके आधार की सुरक्षित जानकारी को अनवरत सुनिश्चित की जा सकें।

=====================

हितग्राही 31 दिसम्बर के पूर्व खाद्यान्न प्राप्त करें

रतलाम ।जिलें में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को नियमित सशुल्क खाद्यान्न तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। ऐसे समस्त पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह दिसम्बर 2022 का निःशुल्क खाद्यान्न दिनांक 31 दिसम्बर 2022 के पूर्व प्राप्त कर लें। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत कार्यालयीन समय पर दर्ज करा सकते है।

=====================

विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों के सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे

रतलाम ।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने परीक्षा संचालन में पारदर्शिता के लिए परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगा ने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षण/पर्यवेक्षण कार्य में संलग्न शिक्षकों की ड्यूटी निरंतर परिवर्तित की जाए।

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संभाग, जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर स्थित महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की वीक्षकीय कार्य के लिए ड्यूटी एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय में लगाई जाए। एक वर्ष यदि किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी महाविद्यालय में लगाई जाती है तो आगामी वर्ष उसी महाविद्यालय में उनकी ड्यूटी पुन: न लगाई जाकर अन्य महाविद्यालय में लगाई जाना सुनिश्चित हो। अनुदान प्राप्त महाविद्यालय में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षक का कार्य शासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों से ही कराया जाए। वीक्षकों की कमी होने पर शोधार्थियों से भी वीक्षकीय कार्य लिया जाए।

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित कार्यपालक अधिकारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की जाए तथा जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में उडनदस्तों का भी गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल से संबंधित प्रकरणों पर कड़ाई से कार्यवाही की जाए।

========================

लोकतंत्र में कोई शासक नहीं, सब जनता के सेवक : मुख्यमंत्री श्री चौहान

निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा

गंभीर शिकायतों पर कलेक्टर और तहसीलदार को हटाया

प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत

अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे और गड़बड़ी करने वालों को बख्शेंगे नहीं

महाराज खेत सिंह की जयंती पर खंगार समाज के शासकीय सेवकों को मिलेगा ऐच्छिक अवकाश

मुख्यमंत्री श्री चौहान गढ़कुंडार महोत्सव में हुए शामिल

रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकतंत्र में कोई शासक नहीं होता सब जनता के सेवक होते हैं। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है। महाराजा खेत सिंह बहुत अच्छे शासक थे, निरंतर जन-कल्याण में लगे रहते थे। जनता की अच्छी सेवा हो जनता सुखी रहे और प्रदेश का विकास हो, इसके लिए सबको मिलकर निरंतर कार्य करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवाड़ी जिले में गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंगार समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या पूजन से हुआ। महाराजा खेत सिंह की स्मृति में यह महोत्सव प्रतिवर्ष यहाँ मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई है। हम प्रदेश में सुशासन स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश में जो अधिकारी, कर्मचारी जनता की बेहतर सेवा करेगा उसे पुरस्कृत और गड़बड़ी करने वालों को दंडित किया जाएगा। एक तरफ जहाँ डिंडोरी जिले में विकास मिश्रा जैसे कलेक्टर हैं जो दिन-रात कार्य करते हैं वही निवाड़ी जिले के कलेक्टर श्री तरूण भटनागर एवं तहसीलदार श्री संदीप शर्मा के विरूद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई है। अतः निवाड़ी कलेक्टर एवं तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवाड़ी के समग्र विकास के लिए बहुत छोटा क्षेत्र होने के बावजूद भी उसे जिला बनाया गया। मुझे निवाड़ी प्राणों से प्यारा है। यह राजधानी से दूर का जिला है। कमिश्नर की ड्यूटी है कि यहाँ व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। जिले में जमीनों की गड़बड़ियाँ और प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताएँ आदि की शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को निर्देश दिए कि सभी की जाँच करवाई जाएँ और बेईमानों को दंडित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराजा खेतसिंह के नाम पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गजानंद मंदिर परिसर का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाराजा खेतसिंह जयंती पर खंगार समाज के अधिकारियों – कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश दिया जायेगा। खंगार समाज को आगे बढ़ाने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा यह वीरों की भूमि है, जिसे मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ। उन्होंने कहा कि गढ़कुंडार महोत्सव लगातार चलेगा। खंगार समाज ने आज पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है, मैं भी समाज के मान और सम्मान का पूरा ध्यान रखूँगा। समाज ने जो मांगें की हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा मुझे पहनाये चाँदी के मुकुट से बेटियों की शादी में पैर के बिछुए बनवाकर दिए जायेंगे।

जिले के प्रभारी और लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि गढ़कुंडार क्षेत्र में प्राथमिकता से मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजा खेत सिंह वीर पुरूष है, उनका गौरव पूरे देश में हैं। उनके वंशज देशभक्ति भाव से अपना काम करते रहे। श्री भार्गव ने कहा कि खंगार समाज आगे बढ़े, सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह सम्मेलन और बेहतर और शानदार रहेगा।

विधायक श्री अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन 2006 से मनाया जा रहा है। श्री जैन ने महोत्सव स्थल पर सामुदायिक भवन बनाए जाने सहित अन्य माँगों को विस्तार से रखा तथा उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराये जाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश खंगार, श्री अखिलेश अयाची, श्री कप्तान सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह,सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर श्री अनुराग, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, देश भर से आए समाज के सदस्य, अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}