समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 29 दिसंबर 2022 गुरुवार
===================
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी से 28 जनवरी तक
मंदसौर 29 दिसम्बर 22/ प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग भोपाल के निर्देशन में कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि 14 से 28 जनववरी 2023 के मध्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2023 का आयोजन किया जायेगा।
===================
आनंद उत्सव कार्यक्रम के लिए विकासखंड स्तरीय समिति गठित
मंदसौर 29 दिसम्बर 22/ आनंद उत्सव 2023 की रूपयेखा एवं निर्धारित कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए विकासखंड स्तरीय पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा समिति का गठन किया गया। समिति में अनुविभागीय अधिकारी अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य सचिव, पंचायत क्लस्टर स्तर के आनंद उत्सव के प्रभारी अधिकारी (समस्त) सदस्य, ग्राम पंचायत स्तर के आनंद उत्सव के प्रभारी अधिकारी सदस्य, आनंद क्लब के प्रतिनिधि/ आनंदक सदस्य एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नामांकित अन्य सदस्य सदस्य है।
======================
मंत्री श्री डंग आज करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मंदसौर 29 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 30 दिसम्बर 2022 को प्रात: 9 बजे बोरखेड़ा रेड़का, प्रात: 10 बजे हतुनिया में मांगलिक भवन, स्वच्छता परिसर लोकार्पण, प्रात: 11 बजे मोलाखेड़ी, अप. 12 बजे मोरड़ी में मोरड़ी से लखन खेड़ी मार्ग का भूमि पूजन, अप. 1.30 बजे परासली घाटा में परासली-मुण्डला मार्ग का भूमि पूजन, अप. 2.30 बजे बोरखेड़ी घाटा, अप. 3.15 बजे छोटा बकाना, सायं 4 बजे बड़ा बकाना, सायं 5 बजे मुण्डला, सायं 5.45 बजे चड़ी, सायं 6.30 बजे रूपारेल एवं सायं 7 बजे रूपारेल का डेरा गांव में भ्रमण करेंगे।
===================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय योद्धा श्रद्धेय भीमा नायक का स्मरण किया
मंदसौर 29 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महान जनजातीय योद्धा श्रद्धेय भीमा नायक के बलिदान दिवस पर उनका स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश की स्वतंत्रता और संस्कृति की रक्षा के लिए भीमा नायक के योगदान को याद करते हुए ट्वीट किया है कि “मातृभूमि की स्वतंत्रता, परंपराओं और संस्कृति की रक्षा के लिए जीवन की अंतिम साँस तक लड़ने वाले नायक पर जन-जन को सदैव गर्व रहेगा। अपने तीर-कमान से अंग्रेजों पर काल बन कर टूट पड़ने वाले भीमा नायक के बलिदान दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ।”।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब बस और रेल यात्रा के बाद हवाई यात्रा के द्वारा भी बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे।
===================
नए वर्ष में प्रारंभ होंगी हवाई तीर्थ दर्शन यात्राएं
मंदसौर 29 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब बस और रेल यात्रा के बाद हवाई यात्रा के द्वारा भी बुजुर्गों को दूरस्थ तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएंगी। नए वर्ष में पहवाई तीर्थ दर्शन यात्राएं प्रारंभ होंगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल, 2022 से काशी विश्वनाथ की तीर्थयात्रा के साथ पुन: प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को देश के विभिन्न राज्यों ने अपने यहां लागू किया है। वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए प्रारंभ की थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है।
====================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धेय गुरू गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नमन किया
मंदसौर 29 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिखों के दसवें गुरू श्रद्धेय गुरू गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने ट्वीट में साहिब-ए-कमाल, श्रद्धेय गुरू गोविंद सिंह के विचार “अपने द्वारा किये गए अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं” का उल्लेख किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए लिखा है कि श्रद्धेय गुरू गोविंद सिंह की शिक्षाएँ सदैव धर्म एवं मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
=================
मध्यप्रदेश पेंशनर समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न
15 आजीवन सदस्यों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया
मन्दसौर। 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश पेंशनर समाज का सम्मान समारोह मध्यप्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा मनासा के तत्वावधान में नीमच जिला अध्यक्ष जे .सी .गुजेटिया की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय वरिष्ठ पेंशनरों का जिन्होंने 75 बसंत पूर्ण किए 15 आजीवन सदस्यों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर मनासा शाखा के अध्यक्ष देवीलाल शर्मा ने स्वागत भाषण एवं संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उपरोक्त समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश प्रांत के अध्यक्ष श्री डी .पी .दुबे एवं प्रांतीय महासचिव डॉ. सी. के. विशनोई, प्रांतीय महासचिव श्री सुरेंद्र कुमार स्थापक, संगठन के वरिष्ठ संरक्षक एवं साहित्यकार डॉक्टर पूरन सहगल, विशेष अतिथि लीड बैंक अधिकारी सत्येंद्र शर्मा नीमच, प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मनासा, संगठन के सचिव हरिनारायण नंदवाना, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद कुमावत, कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं मंदसौर से पधारे कमलकुमार जैन सदस्य आदि उपस्थित थे ।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री डी .पी .दुबे ने शासन की नीतियों पर असंतोष जाहिर कर अपनी उचित मांगों पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के पूर्व दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सचिव हरि नारायण नंदवाना द्वारा आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम का संचालन शंभूलाल भियाजा द्वारा किया गया व राष्ट्रगीत के साथ समारोह का समापन हुआ ।
===============
वोल्वो बस लेकर पहुंचे उद्योगपतियों ने विधायक को बताई समस्याएं
औद्योगिक क्षेत्र में विकास को लेकर की विभिन्न मांगें
मंदसौर। जिला मुख्यालय का औद्योगिक क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। यहां ना सड़कें हैं, ना नाली, ना पेयजल आपूर्ति। उद्योगपतियों को अपने उद्योगों के संचालन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाने हेतु उद्योगपतियों ने वोल्वो बस से विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के निवास पर पहुंचकर अपनी मांगों से अवगत करवाया।
औद्योगिक क्षेत्र में अपने उद्योगों का संचालन करने वाले श्री नरेश दोषी, श्री अभय डोसी, श्री कमलेश सोनी लाला, श्री नाहरू भाई, श्री संजय गर्ग, श्री संजय संचेती, श्री मुकेश जैन सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों के संचालक विधायक श्री सिसोदिया से मिलने पहुंचे।
इन सभी ने विधायक श्री सिसोदिया को अवगत करवाया कि औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का भयंकर अभाव है। यहां ना सड़कें हैं, ना पानी ना सफाई की व्यवस्था। कचरे का अंबार जगह-जगह लगा हुआ है। कई बार इस बारे में सूचना और आवेदन देने के बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं हुई है। ऐसे में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक श्री सिसोदिया ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा में कहा कि वे स्वयं इस बारे में प्रयास करेंगे। साथ ही प्रभारी मंत्री के आगमन के समय इस क्षेत्र का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने हेतु प्रयास करेंगे।
==================
आंखे अनमोल, इनकी सुरक्षा हेतु सजग रहे- नरेन्द्र मेहता
रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर पखवाड़े का आयोजन
अभी तक 452 नेत्र परीक्षण वं 91 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए
मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर के तत्वाधान में स्थानीय मेहता नेत्रालय में समाजसेवी नरेंद्र मेहता परिवार सौजन्य से 15 दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसमेें 28 दिसम्बर तक 452 नेत्र परीक्षण एवं 91 मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किए जा चुके हैं। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव मेहता व उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही है। इस शिविर का बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचलों से नेत्र रोगी लाभ ले रहे है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी व क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता ने कहा कि आंखें अनमोल होती हैं। नेत्र शरीर का एक ऐसा अंग है जिससे हम इस सृष्टि को देख पाते है इसलिए इन नेत्रों की सुरक्षा करने पर ही हम अपनी रक्षा कर सकेंगें। नेत्र संबंधी बिमारी के प्रति लापरवाही न बरते तथा उसका उचित समय पर इलाज करवाये।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झंवर ने कहा कि रोटरी क्लब ने हर क्षेत्र में दीन दुखियों की मदद के हाथ आगे बढ़ाये है। स्थाई प्रकल्पों के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी रोटरी क्लब का कार्य सराहनीय है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए इताया कि इस शिविर में मोतियाबिन्द रोगियों के लिये मोतियाबिन्द ऑपरेशन, कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण आदि व्यवस्था निःशुल्क की गई है। आपने रोटरी के विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी।
रोटरी पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली, सुधीर लोढ़ा, राजेश सिंघवी सहित अनेक रोटरी साथियों ने शिविर में समय-समय पर सहभागिता की। आदि रोटेरियन साथियों ने कार्यक्रम में समय-समय पर सहभागिता की। आभार क्लब सचिव भूपेन्द्र सोनी ने माना।
=============
विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार की जानकारी‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन
राजीव गॉधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत दिनांक 29.12.2022 को कम्प्यूटर विभाग द्वारा बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के लिए ‘‘विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार की जानकारी‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एल.एन.षर्मा के सफल मार्गदर्षन एवं कम्प्यूटर संकाय समन्वयक एवं डायरेक्टर ;ठब्।द्ध डॉ. आर.सी.डाड के कुषल नेतृत्व में किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रुप में प्रो. मनीष सोनी ने रोजगार एवं स्वरोजगार पर अपना व्याख्यान देते हुए बताया कि रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार करें एवं स्वरोजगार के लिये विद्याार्थियों को आज के युग में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के संसाधनों एवं अवसरों के बारे में जानकारी दी, एवं रोजगार एवं स्वरोजगार के बारे में इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की वेबसाइटों से भी अवगत कराया, जिनके माध्यम से विद्याथी लाभान्वित हो सकें। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विभाग के प्रो. नरेन्द्र बंधवार, प्रो. सी.पी.आडवाणी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौर, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो. रविन्द्र रामावत, प्रो.गौरव सोनी, श्री अषफाक हुसैन का सराहनीय योगदान रहा।