मंदसौरमंदसौर जिला
डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का लिया संकल्प

अजाक्स द्वारा बाबा साहेब का 68 वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया
मन्दसौर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संगठन द्वारा बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहा मंदसौर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया।
इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी द्वारा बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत विचार रखे गए ।साथ ही पूर्व अजाक्स अध्यक्ष ओपी वर्मा साहब ने भी अपने विचार रखें। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एकमत से बाबा साहब द्वारा दिए गए सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो, व संघर्ष करो को जीवन में उतारने हेतु संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अजाक्स संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, जिला सचिव मनोज कुमार धानिया, वरिष्ठ जिला सचिव श्री रघुवीर मालवीय, जिला पदाधिकारीगण मुकेश कोठे, प्रोफेसर के.आर. सूर्यवंशी ,गोवर्धनलाल परमार(बामसेफ जिलाध्यक्ष), वर्दीचंद श्रीमाल, रमेश पारगी, शैलेंद्र गोयल, विजय देवड़ा रामलाल जाटव, प्रेमचंद बामनिया, एफसी चौहान, जवाहर सुनार्थी , दिनेश सरेड,राधेश्याम देवड़ा, अभिनंदन सूर्यवंशी, मनोज सूर्यवंशी ,दिनेश सूर्यवंशी, सुनील राठौर ,राजू मालवीय ,राजू खराड़ी, ईश्वर कुंद्रारन, शोभाराम सूर्यवंशी, जीवराज डांगी, जगदीश खींची, प्रोफेसर संदीप सोनगरा आदि अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी द्वारा बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत विचार रखे गए ।साथ ही पूर्व अजाक्स अध्यक्ष ओपी वर्मा साहब ने भी अपने विचार रखें। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एकमत से बाबा साहब द्वारा दिए गए सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो, व संघर्ष करो को जीवन में उतारने हेतु संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अजाक्स संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, जिला सचिव मनोज कुमार धानिया, वरिष्ठ जिला सचिव श्री रघुवीर मालवीय, जिला पदाधिकारीगण मुकेश कोठे, प्रोफेसर के.आर. सूर्यवंशी ,गोवर्धनलाल परमार(बामसेफ जिलाध्यक्ष), वर्दीचंद श्रीमाल, रमेश पारगी, शैलेंद्र गोयल, विजय देवड़ा रामलाल जाटव, प्रेमचंद बामनिया, एफसी चौहान, जवाहर सुनार्थी , दिनेश सरेड,राधेश्याम देवड़ा, अभिनंदन सूर्यवंशी, मनोज सूर्यवंशी ,दिनेश सूर्यवंशी, सुनील राठौर ,राजू मालवीय ,राजू खराड़ी, ईश्वर कुंद्रारन, शोभाराम सूर्यवंशी, जीवराज डांगी, जगदीश खींची, प्रोफेसर संदीप सोनगरा आदि अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।