गोस्वामी परिवार की बेटी ने गांव का नाम किया रोशन , फौजी की बेटी रोहिनी गोस्वामी को मिला गोल्ड मेडल
***********”””*********************
नाहरगढ़।प्रतिभा वो बीज है। जिसे सफलता का वृक्ष बनने के लिए किसी विशेष प्रकार की भूमि की जरूरत नहीं होती. ये बीज किसी भी जगह, कैसी भी परिस्थितियों में सफलता का विशाल वृक्ष बन सकता है. इस बात को पहले भी मंदसौर जिले के गांव नाहरगढ के बहुत से प्रतिभा ने प्रमाणित किया है । और अब इसका ताजा उदाहरण बन कर सामने आई है सेवानिवृत्त सैनिक नाहरगढ के निवासी शम्भु गिरी गोस्वामी कि होनहार बिटिया रोहिनी गोस्वामी ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर BHM प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें कि गोस्वामी परिवार की बिटिया रोहिनी गोस्वामी ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । बिटिया ने अपने पिता सेवानिवृत्त सैनिक शम्भु गिरि गोस्वामी के नक्शे कदम पर चल कर पूरे प्रदेश भर सहित जिले व गांव में अपना नाम रोशन किया है । वही यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया मुकाम हासिल किया है । जिसके बाद से ही परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है । बिटिया रोहिनी गोस्वामी को लगातार बधाईयां मिल रही है । साथी उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की जा रही है । वहीं यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी द्वारा भी मेडल देकर बिटिया रोहिनी गोस्वामी को सम्मानित किया है । हमारा चैनल भी बिटिया रोहिनी गोस्वामी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।