भभुआ :– बिहार में शराबबंदी का सिर्फ ढकोसला है:– सांसद मनोज तिवारी
भभुआ :– बिहार में शराबबंदी का सिर्फ ढकोसला है:– सांसद मनोज तिवारी
भभुआ:– बिहार
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अब सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने भी बिहार सरकार के शराबबंदी पर बड़ी बात कह दी है। अपने पैतृक गांव पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को जिस उद्देश्य से लागू किया गया, उसमें तो कामयाबी नहीं मिली, लेकिन इसके कारण बिहार में अपराध और अपराधियों की संख्या जरुर बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी पर मुख्यमंत्री के दिए बयान को संवेदनहीनता की पराकाष्ठा करार दिया।
इससे पहले कैमूर जिला में बुधवार के दिन पहुचे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मुंडेश्वरी माता का दर्शन करने के बाद मोहनिया पहुंचे । मनोज तिवारी शराबबंदी को बिहार में बताया विफल वही मनोज तिवारी ने बताया कि शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है लेकिन लेकिन बिहार में शराबबंदी का सिर्फ ढकोसला है और जब बिहार में शराब बंद थी तो शराब आई कहां से हमारे बिहार के वह गरीब भाई-बहन मरे कैसे बच्चे मरे कैसे यह धोखा बिहार के साथ क्यों ? शराबबंदी में तो शराब कहीं से नहीं मिलना चाहिए आज मीडिया स्टिंग कर रही है कैसे शराब बन रहा है कैसे लोग बेच रहे हैं लोग दिखा रहे हैं बता रहे है।
वहीं उन्होंने ने नीतीश कुमार के शराबबंदी पर निशाना साधते हुए बताया कि आपने शराब तो बंद नहीं किया लेकिन लोगों को क्रिमिनल जरूर बना दिया ऐसे ही पहले क्राइम, काम था क्या , आपने एक ऐसा नियम बनाया जिसका लोग पालन भी नहीं कर रहे हैं और पालन हो भी नहीं रहा है लोग क्रिमनल बन रहे है। ये स्थिति कभी भी किसी भी प्रदेश और किसी भी समाज के लिए बहुत ही दुखदाई होता है जबकि नागरिक अपने सामान्य चरण के लिए भी अपराधी बनते जाए।
संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
और उसके बाद जब मुख्यमंत्री जी का बयान आता है जो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है आप कह देते हैं कि जो पिएगा वह मरेगा , तो क्या शराब बंदी में शराब बंद नहीं हुई है क्या फिर कैसे पिएगा मैं समझता हूं कि नीतीश जी के असफलता के साथ-साथ संवेदनहीनता है और बिहारी इसका जवाब उन्हें देगा