वाड़ी प्रतिभागियों ने प्रक्षेत्र भ्रमण कर कृषि तकनीकियों की बारिकीयां सीखी
**********†*************
सीतामऊ/ मंदसौर। सीतामऊ विकास खण्ड के ग्राम लदुना, मुवाला, दीपाखेडा, गोपालपुरा, तितरोद आदि गांव के वाड़ी प्रतिभागियों ने ग्राम हतई विकास खण्ड गरोठ में श्री सुखेदव पाटीदार के खेत पर विजिट कर तकनीकी खेती जिसमें संतरे के साथ-साथ प्याज, लहसुन तथा अन्य औषधीय फसलों को देखने के लिये 25 किसानों के दल ने भ्रमण कर विधिवत जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त भ्रमण एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईवलीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित की जा रही वाड़ी परियोजना के तहत सम्पन्न हुआ। भ्रमण के दौरान किसानों को श्री सुखदेव द्वारा बताया गया कि वे कम कृषि क्षेत्र में तकनीकी का समावेश करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे है जिसमें इस वर्ष संतरे से केवल रबी में 40 लाख रुपये की आय अर्जित की है साथ ही उनमें बोई गयी प्याज, लहसुन, धनिया आदि की आमदनी आना अभी शेष है। किसानों द्वारा खेत पर अण्डर ग्राउण्ड ड्रीप के माध्यम से पौधे में दिये जा रहे उर्वरक, पौषक तत्त के साथ जिनती मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है उतना पानी सिस्टम के माध्यम से फसलों में दिया जा रहा है इसको देखकर सभी किसानों द्वारा बारिकीयां सिखाते हुए आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर परियोजना के रुट मैनेजर श्री धर्मेन्द्र पुराबिया, श्री पुरुषोत्तम मीना, श्री एस.के. सूर्यवंशी उपस्थित होकर किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी विषय पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।