सुवासरा में धनोतिया परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में पोरवाल परिणय रिसोर्ट किचन का कायाकल्प किया

///////////////////////////////////////////////////
सुवासरा में धनोतिया परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में पोरवाल परिणय रिसोर्ट किचन का कायाकल्प किया
सुवासरा- पोरवाल परिणय रिसोर्ट सुवासरा में स्वर्गीय प्रभुलाल जी धनोतिया स्वर्गीय बसंती बाई धनोतिया स्वर्गीय माणकलाल जी धनोतिया की स्मृति में अन्नपुर्णा किचन का कायाकल्प श्री कैलाशचंद धनोतिया , श्री गोविन्दराम धनोतिया ( मुन्ना काका), श्री अलकेश धनोतिया, (विट्ठल) श्री कृष्णकांत धनोतिया (महामंत्री पोरवाल समाज )द्वारा स्व प्रेरणा से पूरे किचन में टाइल्स लगवा कर कायाकल्प करवाया गया जिसकी अनुदान राशि 201000 रुपए दो लाख एक हजार रुपए है
जांगड़ा पोरवाल समाज सुवासरा द्वारा धनोतिया परिवार को राजा टोडरमल जी महाराज ओर रामदयाल जी महाराज का स्मारक चिह्न देकर सम्मान किया गया एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर पोरवाल समाज अध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, देवीलाल फरक्या, पूरणमल चौधरी ,गोविंद मुजावदिया, अरुण सेठिया, पवन मुन्या, सावन काला, हरीश सेठिया, विशाल चौधरी, आदि उपस्थित रहें ।