
कार्य के चलते एक ट्रिप दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त
कोटा। उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के चलते कोटा होकर दिनांक 08 मार्च 2025 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी अतः यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी I इसी प्रकार वापसी में दिनांक 9 मार्च 2025 अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी अतः यह गाड़ी अजमेर से सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगीI
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद हैI यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।