नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 28 दिसंबर 2022

नल जल योजनाओं से जल प्रदाय का 10 जनवरी तक सत्‍यापन करवाएं-श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने मनासा में की ग्रामीण नल जल योजनाओं से जलापूर्ति की समीक्षा 

नीमच 28 दिसम्‍बर 2022, ग्रामीण नल जल योजनाओ से नल व्‍दारा घरों में जल आपूर्ति के कार्य का 10 जनवरी तक सत्‍यापन करवा कर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य भी पूर्ण हो जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने बुधवार को जनपद सभाकक्ष मनासा में पंचायत सचिवों और लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में ग्रामीण नल जल योजनाओं के कार्य की ग्रामवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री डीएस मशराम व अन्‍य विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री भी उपस्थित थे। 

    बैठक में कलेक्‍टर ने एकएक कर ढाकनी, सुवासरा बुजुर्ग , चौकडी, चेनपुरिया, डायली, धाकडखेडी, कुण्‍डालिया, खेडली, पलासिया आदि ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों से चर्चा कर, नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण  होने के संबंध में जानकारी ली तथा गांव के सभी मजरों और घरों में नल व्‍दारा जल आपूर्ति होने के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। कलेक्‍टर ने ग्राम चौकडी में नल जल योजना का काम पूरा होने के बाद भी ग्रामीणों को उनके घरों तक नल व्‍दारा जल प्रदाय नहीं होने की जानकारी मिलने पर संबंधित उपयंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी जिला पंचायत सीईओ को दिए। कलेक्‍टर ने एसडीएम को उक्‍त ग्रामों की नल जल योजनाओं का मौके पर सत्‍यापन करवाने के निर्देश भी एसडीएम मनासा को दिए। 

    कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने संबल-02 योजना के हितग्राहियों का एक सप्‍ताह में सत्‍यापन कार्य पूर्ण करवाने तथा नवीन आवेदन प्राप्‍त होते ही उनका पंचायत सचिव आईडी से वेरिफिकेशन करने के निर्देश सभी सचिवो को दिए। साथ ही संबल योजना के तहत पंजीयन से शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आवेदन भी करवाने के निर्देश सभी पंचायतों सचिवों को दिए। कलेक्‍टर ने स्‍पर्श पोर्टल पर दर्ज दिव्‍यांगजनों को उपकरण वितरण कार्य का भी सत्‍यापन करवाकर, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी दिव्‍यांग पात्रता अनुसार सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग के लाभ से वंचित ना रहे। उन्‍होने कहा कि सभी पंचायत सचिव ग्रामवार सूची तैयार कर लें, जिसमें ऐसे दिव्‍यांग जिन्‍हें पूर्व में उपकरण मिल गये है, ऐसे दिव्‍यांग जिन्‍हें कृत्रिम अंग एवं उपकरणों की आवश्‍यकता नहीं है, और ऐसे दिव्‍यांग जो उपकरण के लिए पात्र है, और उन्‍हें उपकरण मिलना शेष है। ऐसी सूची तैयार कर उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को एक सप्‍ताह में जनपद के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी पंचायत सचिवों को दिए। कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री आवास, शहरी एवं ग्रामीण के छत स्‍तर तक के सभी आवासों का निर्माण कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण करवाने एवं सभी आवासों की जीयो टेंगिंग करवाने के निर्देश भी सभी सीएमओ एवं पंचायत सचिवों को दिए है। 

    कलेक्‍टर ने पिछले वर्षो में स्‍वीकृत आंगनवाडी भवनो के अधूरे निर्माण कार्य तत्‍काल प्रारंभ कर, जनवरी अंत तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही नवीन स्‍वीकृत 16 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य भी तत्काल प्रारंभ कर, राशि की मांग करने के निर्देश दिए। 

     कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज 100 दिवस से अधिक की शिकायतों की पंचायतवार समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण का संतुष्‍टीपूर्वक उत्‍तर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। 

=======================

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्‍मी योजना में शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति करें- श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने की स्‍वास्‍थ्‍य तथा महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा 

नीमच 28 दिसम्‍बर 2022, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्‍य की पूर्ति जनवरी माह के अंत तक सुनिश्चित करें। सेक्‍टर सुपरवाईजर अपने क्षेत्र की सभी आंगनवाडी केंद्रों का एक सप्‍ताह में निरीक्षण कर, टेकहोम राशन वितरण की पंजी का सुव्‍यवस्‍थि‍त संधारण करवाना सुनिश्चित कर ले। आंगनवाडियों में रिकार्ड अद्यतन रूप से सं‍धारित हो, निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी निरीक्षण पंजी में निरीक्षण की टीप भी अवश्‍य दर्ज कर, अपने हस्‍ताक्षर करें।  यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने बुधवार को जनपद सभाकक्ष मनासा में स्‍वास्‍थ्‍य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में इन विभागों व्‍दारा संचालित योजनाओं की प्रगति की सेक्‍टरवार समीक्षा करते हुए दिए।     

     बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने सेक्‍टरवार सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों की संख्‍या की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन श्रेणियों के सभी बच्‍चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में अनिवार्य रूप से भर्ती करवाएं। 

     बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री डी.एस.मशराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज, बीएमओ श्री डॉ.बी.एल.भायल, परियोजना अधिकारी बाल विकास तथा सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थे।

==========================

मंत्री श्री सखलेचा जावद आयेगें

नीमच 28 दिसम्‍बर 2022, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 28 दिसम्‍बर 2022 बुधवार को अपरान्‍ह 4 बजे उज्‍जैन से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर शाम 7 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे और स्‍थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा। 

=======================

पीएम किसान सम्‍मान निधि के शतप्रतिशत हितग्राहियों की ईकेवायसी करवाएं- श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने मनासा में राजस्‍व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक में दिए निर्देश 

नीमच 28 दिसम्‍बर 2022,  पीएम किसान सम्‍मान निधि एवं मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत सभी हितग्राहियों की ईकेवायसी का कार्य सभी पटवारी तत्‍काल पूर्ण करवाएं। मुख्‍यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत गांव में आबादी भूमि चिन्हित कर, आवासहीनों को भू अधिकार पत्र प्रदान करने के लिए आबादी भूमि घोषित करवाने के प्रस्‍ताव उचित माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने बुधवार को जनपद सभाकक्ष मनासा में राजस्‍व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक में मुख्‍यमंत्री भू‍-अधिकार योजना एवं स्‍वामित्‍व योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री डीएस मशराम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, राजस्‍व नि‍रीक्षक तथा सभी पटवारी उपस्थित थे। 

     बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के ईकेवायसी से शेष रहे किसानों की पटवारी हल्‍का वार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पटवारी, सभी हितग्राहियों को ईकेवायसी पूर्ण करवाए। उन्‍होने निर्देश दिए कि मुख्‍यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत ऐसे सभी आवासहीनों जिनके पास वर्तमान में आवास की कोई भूमि नहीं है, मकान नहीं है, ऐसे सभी आवासहीनों को चिन्हित कर, उन्‍हें आवासीय भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया जाना है। सभी पटवारी यह सुनिश्चित करें, कि उनके क्षेत्र में कोई भी आवासहीन परिवार ना रहे। यदि किसी गांव में आबादी उपलब्‍ध नहीं, तो नई आबादी घोषित करने हेतु प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें। 

    कलेक्‍टर ने एसडीएम, राजस्‍व अधिकारियों और कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वे राशन दुकानों से उपभोक्‍ताओं को राशन वितरण के साथ ही वितरण पर्ची प्रदान की जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पीडीएस दुकानों का निरीक्षण समय-समय पर करते रहे और यदि कोई अनियमितताएं पाई जाती है, तो संबंधित के विरूद्ध प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जाए। 

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}