मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 28 दिसंबर 2022

संकट के समय अपने बचाव की तकनीक सीख रही है छात्राएं
उत्कृष्ट विद्यालय की 300 छात्राएं ले रही है आत्मरक्षार्थ जूडो- कराटे की ट्रेंनिग
मंदसौर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षार्थ जूडो कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी के अंतर्गत मंदसौर, दलौदा, रेवास देवड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिदिन 300 छात्राओं को सेल्फडिफेंस की ट्रेंनिग प्रदान की जा रही है।
उक्त तीनों शासकीय उच्चतर विद्यालय में सेल्फडिफेंस जूडो-कराटे की ट्रेनिंग ब्लैक बेल्ट -कोच अनिल सौलंकी द्वारा  राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत  तीन माह  हेतु प्रतिदिन निःशुल्क प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक  लोकेन्द्र डाबी के  विशेष मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है की इस ट्रेंनिग में छात्राओं को विकट, संकट में कैसे अपना बचाव करना है के साथ अन्य तकनीक सिखाई जा रही है।  साथ ही छात्राओं  की ग्रेडिंग परीक्षा बैल्ट टेस्ट कौशल परीक्षण भी लिया जाएगा। उक्त ट्रेंनिग पर जिला जूडो- कराटे  एसोशिएशन के सर्व श्री डॉ. घनश्याम बटवाल, विक्रम विधियार्थी, मुकेश काला, प्रितेश चावला, गौरव अग्रवाल ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मार्शल आर्ट एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर  भँवरसिंह राणा राणावत, चीफ़ फीमेल कोच- आकांक्षा राणावत,  उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मंदसौर के प्राचार्य  अशोक कुमार रत्नावत, शा. उत्कृष्ट कन्या.उमवि रेवास देवड़ा  प्राचार्य दिलीप कुमार जैन व श्रीमती प्रेमकुँवर राणावत, शा.उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय  दलौदा  प्राचार्य ओमप्रकाश मेहता, शीतल जैन, श्री चंद्रावत आदी  ने बालिकाओं को ट्रेंनिग हेतु सहयोग व प्रोत्साहित किया। उक्त जानकारी अनिल सौलंकी ने दी।
==========================
वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न
मन्दसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर के शासन के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं विधि महाविद्यालय के पूर्व ट्रस्टी प्रो. डॉ. रविन्द्रकुमार सोहानी थे। आपने अपने उद्बोधन में गुरू गोविन्दसिंहजी के पुत्रों साहिबजादा, जोरावरसिंह और फतेहसिंहजी के शहादत पर विस्तार से वक्तव्य दिया।
स्वागत भाषण वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार कोशिक ने दिया एवं आभार डॉ. कुणाल शक्तावत ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनील कुमार बड़ोदिया ने किया।
====================
कलिकाले सर्वज्ञ कल्पतरु जंगम जुग-परधान
शुद्ध- बुद्ध -ज्ञानी गुरु राजेंद्र जीवन आधार

पंचम काल में परमात्मा महावीर ने साक्षात अपने अंश का एक दीप पृथ्वी पर प्राणी मात्र के कल्याण हेतु एक अवतार सिद्ध पुरुष रुपी तेज प्रतापी रत्न को स्व व पर कल्याण हेतु आज ही के दिन भेजा।
आपने अपने आत्मबल को मजबूत करने हेतु घोर वन में अपने नश्वर शरीर की परवाह किए बिना कठोरतम साधना से भविष्य में होने वाली परेशानियों का निराकरण मात्र नमस्कार महामंत्र की साधना से किया। आपने अशुद्ध क्रिया मार्ग को त्यागकर अन्याय पूर्ण शिथिलाचार को हटाकर  शुद्ध क्रियोद्वार का मार्ग अपनाया।
पंचम काल में साक्षात तीर्थंकर के समान अर्थात आप हर तरह के सांसारिक अनिष्ट दुखों को मिटाने वाले श्रेष्ठ आचार्यों में  प्रधान थे। आप विद्वानों की सभा में अग्रण्य सुन्दर वक्ता सूर्य के समान तेजस्वी, ज्ञान में परिपूर्ण थे। आप अनेक विधाओं के ज्ञाता तथा शुद्ध जैन मत के पारगामी पण्डित थे जो विशाल जन समुदाय में वन्दनीय बने।
ऐसे योगीराज इस संसार रूपी असार को जानते हुऐ इस नश्वर देह को त्यागकर दिव्य ज्योति धारण कर आज ही के दिन महान विभूति देवलोक को प्राप्त हुई। जिनका हम जन्म व स्वरगारोहण दिवस को गुरु सप्तमी के रुप में मनाते। जिनका धाम श्री मोहन खेड़ा तीर्थ है। ऐसी महान व्यक्तित्व श्री राजेंद्र गुरू को नमन वंदन करते हैं।
================================
सेवादल स्थापना दिवस पर झंडावंदन कर मानव सेवार्थ रक्तदान किया
मंदसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की आधारभूत इकाई कांग्रेस सेवादल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी चौराहा पर झंडावंदन कर जिला चिकित्सालय पहुंच मानव सेवार्थ रक्तदान किया। श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, श्री प्रवीण मंागरिया, श्री हेमंत शर्मा, श्रीमती अनिता भदोरिया, श्री दुर्गेश चंदेल, श्री तंवरलाल भाटी, श्री ईश्वर भावसार, श्री विनोद साल्वी, श्री रविन्द्र पाटीदार ने रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर एनएस हार्डीकर एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
इससे पूर्व उपस्थित सेवादल एवं कांग्रेस पदाधिकारियो को संबोधित करते हुये कहा कि सेवादल कांग्रेस का महत्वपूर्ण इकाई है। देश की आजादी से लेकर आज तक सेवादल ने कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के साथ ही सेवा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य किया है।
इस अवसर पर सर्व श्री सुरेन्द्र कुमावत, प्रीतिपालसिंह राणा, श्री विक्रम विद्वार्थी, श्री तरूण खिची, रविन्द्रसिंह रांका, मोहम्मद हनीफ शेख, श्री सुनिल गुप्ता, श्री राजेन्द सेठिया, रफत पयामी, श्रीमती कुसूम विश्वकर्मा, रमेश ब्रिजवानी, मांगीलाल भाटी, लियाकत कुरेशी, साबिर हुसैन, सादीक गौरी सहित बडी संख्या में सेवादल एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।
=======================
बहिन गीतादेवी की पुण्य स्मृति में पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक ने बालिका गृह अपना घर में मनाया पुण्य स्मृति दिवस, बालिकाओं को कराया भोजन
मन्दसौर। 28 दिसम्बर को पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक ने अपनी स्वर्गीय बहिन गीतादेवी का 12वां पुण्य स्मृति दिवस सीतामऊ फाटक स्थित बालिका गृह अपना घर में अनन्त आहार योजना के अंतर्गत बालिकाओं को भोजन करवाकर मनाया।
अपना घर संचालक राव विजयसिंह ने बताया कि गीतादेवी का अपना घर के प्रति बड़ा लगाव था, वे अक्सर अपना घर में आकर बच्चों से खूब हिलमिलकर मिलती थी।
टांक ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे अपना घर जैसे पवित्र स्थान पर बच्चों को भोजन कराने पर दिवंगत आत्मा को बड़ी शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद भी परिजनों को प्राप्त होता है।
आपने सभी लोगों से आव्हान किया कि विशेष अवसरों पर, स्मरण दिवसों, जन्मदिनों  आदि की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिये ऐसे आयोजनों को अपना घर में बालिकाओं के बीच मनाना चाहिये।
उपस्थित रहे- पत्रकार शंभुसेन राठौर, अधीक्षीका भारती शर्मा, हेमलता सोनी, कल्पना गौड़, सुधा पाटीदार, आशा पंवार आदि।
=====================
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी व नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर नपा स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर । नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने व स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिये बुधवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं नपा स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, स्वास्थ्य समिति सदस्यगण समिति रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, श्रीमती भारती पाटीदार, श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, सीएमओ सुधीर कुमार सिह, कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, सिटी मिशन के अजय शर्मा, गैरेज शाखा सहायक जाकिर भाई भी इस बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य करेंगे। आगामी समय में सफाई दरोगाओं की बैठक ली जायेगी तथा प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी। जिन क्षेत्रों में कचरा समय पर नहीं उठाया जाता है उन क्षेत्रो में कचरे को समय पर उठाने के प्रबंध किये जायेंगे। यदि दोपहर 12 बजे तक भी कचरे के ढेर कहीं मिलते है तो संबंधित दरोगा को नोटिस दिया जायेगा। वार्डों में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिये दवाईयों का छिड़काव किया जायेगा। सार्वजनिक चौराहों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा समय-समय पर उनकी सफाई होती रहे यह व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जहां भी कचरा एकत्रित करने के लिये वाहनों की कमी है। उन क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त कचरा वाहन लगाये जायंेगे। सफाई कर्मचारियों की अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज की जायेगी। आगामी समय में तीन-चार वार्ड के सभी सफाई कर्मचारियों को एक ही वार्ड में बुलाकर उनसे एक दिन का विशेष सफाई अभियान जहां भी आवश्यकता होगी वहां प्रारंभ किया जायेगा। इस कार्य में संबंधित सफाई दरोगा के साथ ही पड़ोसी वार्ड के दरोगा भी शामिल किये जायेंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के संबंध में सीटी मिशन के अजय शर्मा से विस्तार से चर्चा की और उनसे कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मंदसौर बेहतर रेकिंग के लिये भी जरूरी उपाय करने हो वो करे। नगरपालिका स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये आम जनता से भी अपील करे तथा उन्हें पेम्पलेट व अन्य प्रचार साधनों से सर्वेक्ष्ज्ञण में सहयोग की अपील करे। मंदसौर नगर के जो भी सार्वजनिक शौचालय है उन्हें सर्वेक्षण के पूर्व दुरूस्थ करे यदि उनमें किसी भी प्रकार की कमी है तो इसे पुरा करे। स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिये दो पार्षदों व 2 अधिकारियों की टीम बनाये जो नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर उन कमियों को शीघ्रता से पूर्ण कर सके। कचरा वाहनों में जीपीएस सिस्टम को प्रभावी बनाये तथा एक ही स्थान से उसकी मानिटरिंग की व्यवस्था करे।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये समय-समय पर सफाई दरोगाओं की बैठक ली जाये तथा आवश्यक होने पर दो या तीन वार्ड के सफाई कर्मचारियों की बैठक ली जाये। हमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रेकिंग लेने के लिये जो भी उपाय करने जरूरी हो वे किये जाये।
स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने कहा कि गीला कचरा, सूखा कचरा पृथक्करण के लिये लोगों से विशेष अपील करे। लोगों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कचरा डिब्बा रखने के लिये नपा के कर्मचारी अपील करे तथा उनसे स्वच्छ सर्वेक्षण मं सही फिडबेक मिले यह भी सुनिश्चित करे।
==============================
कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस मना, हाथ से हाथ जोडो अभियान को लेकर हुआ विचार विमर्श
मंदसौर। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के स्वाधीनता संग्राम से लेकर स्वाधीन भारत को सशक्त करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 138 वां स्थापना दिवस मनाया गया। गांधी चौराहा पर गांधी भवन के समक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने झंडावंदन किया। राष्ट्रभक्तिमय वातावरण में कांग्रेसजनो ने एक दुसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी। इस दौरान स्वाधीनता संग्राम सेनानियो के परिवारजनो एवं गांधीवादी विचारक श्री विक्रम विद्वार्थी एवं श्री  श्यामसुदंर शर्मा का जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित दोनो ब्लॉको की बैठको को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्री पाटील ने कहा कि आगामी 26 जनवरी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भारत जोडो यात्रा के विस्तारित स्वरूप हाथ से हाथ जोडो अभियान शुरू करना है। उन्होनें अभियान के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो एवं पदाधिकारियो से पुरे कार्यक्रम को पुरी प्लानिंग के साथ करने की अपील की।
इस अवसर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष श्री नोंदराम गुर्जर, श्री राजेश रघुवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, पिछडा वर्ग अध्यक्ष श्री दीपकसिंह चौहान, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष श्री यूनूस मेव, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसयुआई अध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, श्री रविन्द्रसिंह रांका, श्री अजय लोढा, श्री प्रीतिपालसिंह राणा, श्री राजेन्द्र सेठिया, नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी, मंडलम अध्यक्षगण श्री अजय सोनी, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री राजनारायण लाड, श्री मनोज श्रीमाल, श्री साबिर हुसैन, श्री प्रीतम पंचोली, श्री शेेलेन्द्रगिरी गोस्वामी, श्री आरिफ अंसारी, श्री कुसम विश्वकर्मा, सुश्री ईष्टा भाचावत, श्री अनिता खोखर, श्रीमती वर्षा सांखला, श्रीमती अनिता भदोरिया, श्री निर्विकार रातडिया, श्री रविन्द्र पाटीदार, श्री मोहम्मद खलिल शेख, श्री दिनेश नाई, श्री महेश गुप्ता, श्री रमेश सिंगार, श्री ईश्वर भावसार, श्री माजिद चौधरी, श्री वहीद जैदी, श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री घनश्याम चौहान, जाहीर पठान, श्री श्याम जाट, श्री योेगेन्द्र गौड, श्री अभिशेक पाटीदार, श्री प्रवीण मांगरिया, श्री सागर अंसारी, श्री हाउन भाई, श्री दिलीप शर्मा, श्री रमेश मालवीय, श्री फकीरचंद्र गुर्जर,  श्री जितेन्द्रसिंह राजाखेडी, श्री चंदरसिंह सिसोदिया, श्री मांगीलाल कुमावत, श्री रामदयाल शर्मा, श्री मदनसिंह गुडभेली, श्री भूराभाई बुलगडी, श्री किशन धनगर, श्री विनोद कुमावत, श्री चंद्रशेखर अहिरवार, श्री रविन्द्र कुमावत, श्री गोपाल माली, श्री प्रकाष पाटीदार, श्री विनोद पाटीदार, श्री सत्यनारायण गुर्जर, श्री दिनेश गुर्जर, श्री सुरेश धनगर, श्री शेलेन्द्र माली, श्री पिंटू जाटव, श्री किशन जाटव, श्री गेंदालाल धनगर, श्री वली मोहम्मद, श्री कैलाश कुमावत, श्री गोविंदसिंह डोराना, श्री सुरेश पाटीदार, श्री प्रेमसुख पाटीदार, श्री श्यामलाल भाटी, श्री रईस भाई पटवारी, श्री अययुब हुसैन, श्री मुबारिक सुसाडिया, श्री दिनेश वरदीचंद्र धनगर, श्री देवीसिंह राजपूत, श्री भारतसिंह भाटी, श्री अंसार मेव आदी अनेक  कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया व आभार श्री नोंदरा गुर्जर ने माना।
=======================
हम अपने कर्मो को भोगते है, कर्म सदैव अच्छे कर्म करें – डॉ अमृतरसाश्रीजी
आज मनाई जायेंगी राजेंद्र सूरीश्वर जी म.सा.की जन्म व स्वर्गा रोहण जयंती
मंदसौर। विश्व पूज्य, दादा गुरुदेव श्रीमद द्विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी म.सा.की जन्म जयंती व स्वर्गा रोहण जयंती के पर्व गुरु सप्तमी के अवसर पर  डॉ अमृतरसा श्री जी म.सा.आदि ठाणा 3 की निश्रा आयोजन चल रहे है। 28 दिसम्बर बुधवार को नगर के जैन महाविद्यालय स्थित भगवान नवलखा पार्श्वनाथ मंदिर में औषधि युक्त जल से भगवान का अभिषेक किया गया। अभिषेक के लाभार्थी कनकमल रत्नेश शुभम् पारख परिवार मंदसौर रहें। अभिषेक के पश्चात् आयोजन की निश्रा प्रदान कर रही डॉ अमृतसाश्रीजी मसा के प्रवचन हुए। प्रवचनों में साध्वीश्री ने बताया कि हम जो भोग रहें हैं वह हमारे कर्म है इस जन्म के भी और पिछले जन्म के भी यदि आप वर्तमान जीवन को अच्छा मान रहे है तो यह मान लेना की आपके कर्म अच्छे है और आगे भी कर्म अच्छे ही करना। साध्वीश्री ने बताया कि शुभ विचारों को तरहीज दें अशुभ विचारों को टाले मूवी देखने का दिमाग मे आगे तो उसे अगले दिन के लिए टाले और किसी साधु संत की वाणी सुनने या मंदिर जाने का ख्याल आयें तो उसे तुरंत करें।
नवयुवक परिषद चला रहा सेवा प्रकल्प
गुरू सप्तमी के पर्व पर श्री राजेन्द्र  जैन नवयुवक परिषद मंदसौर द्वारा पूरे सप्ताह भर सेवा के प्रकल्प चलायें जा रहे है। स्वेटर वितरण, रक्तदान शिविर के बाद दिनांक  27-12-2022 मंगलवार को  जिला चिकित्सालय मे बच्चों को फल एवम उनी वस्त्र  वितरण किये गये वहीं 28-12-2022 बुधवार को अन्नक्षेत्र मे 10 जोड़ी बिस्तर सेट (गादी तकिया कम्बल) भेट किये।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण गोशाला के अध्यक्ष  पारसमल लोढ़ा संघ के वरिष्ठ  हस्तिमल चपरोत्, जिनेद्र डोसी, संजय लोढ़ा, अशोक कर्नावट, परिषद के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र डोसी, अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कर्नावट, महामन्त्री  कमलेश सालेचा, सह मंत्री जयेश डांगी, पर्यावरण मंत्री अनिल खाबिय, जितेन्द्र चपरोत्, तरूण परिषद अध्यक्ष रत्नेश पारख, अमन डोसी, नमन छिगावत आदि  परिषद साथी उपस्थित थे।
आज निकलेगा चल समारोह, होगी निशुल्क जांचे
गुरू सप्तमी के पर्व के अवसर पर आज गुरूवार को नगर के जनकुपूरा स्थित भगवान अजीतनाथ जैन मंदिर से एक चल समारोह निकलेगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ जीवागंज स्थित राजेन्द्र विलास पहुंचेगा जहां पर धर्मसभा और समाजजनों के स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा आज गुरुवार को प्रात 10 बजे से स्वास्थ से सम्बन्धित  पैथोलॉजी जाच निशुल्क  की जाएगी। जिसमें डॉ अभिजित जी जैन अपनी सेवा देगे।
=========================

सरकार ने हमेशा चहुमुखी विकास किया – मंत्री श्री डंग

मंत्री श्री डंग ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

मंदसौर 28 दिसम्बर 22/  नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हर‍दीप सिंह डंग ने  को‍चरिया खेड़ी, लदुना, राजनगर, ईशाकपुर, पतलासी कला, नकेड़ि‍या, सरग सेदरा, शेरगढ़, झांगरिया, गोकुलपुरा, करणपुरा, मानपुरा एवं सगौर गाँवो का भ्रमण किया । 

भ्रमण के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि सरकार ने हमेशा चहुमुखी विकास की अवधारणा के साथ काम किया है। प्रदेश में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। विकास को साकार रूप प्रदान किया है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया गया। अभी भी सड़कें बन रही है। 16 अरब 62 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। यह एक असंभव कार्य था। जिसको सरकार ने संभव करके दिखाया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से हर एक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया गया। सरकार का सपना था और इस सपने को सरकार ने पूर्ण करके दिखाया। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति हासिल की है। यहां तक कि अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होने लगी है। इस दौरान मंत्री श्री डंग ने आम नागरिकों से भेट की तथा उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन भी प्रदान किया।

====================== 

वाड़ी प्रतिभागियों ने प्रक्षेत्र भ्रमण कर कृषि तकनीकियों की बारिकीयां सीखी

मंदसौर 28 दिसम्बर 22/   सीतामउ विकास खण्ड के ग्राम लदुना, मुवाला, दीपाखेडा, गोपालपुरा, तितरोद आदि गांव के वाड़ी प्रतिभागियों ने ग्राम हतई विकास खण्ड गरोठ में श्री सुखेदव पाटीदार के खेत पर विजिट कर तकनीकी खेती जिसमें संतरे के साथ-साथ प्याज, लहसुन तथा अन्य औषधीय फसलों को देखने के लिये 25 किसानों के दल ने भ्रमण कर विधिवत जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त भ्रमण एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईवलीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित की जा रही वाड़ी परियोजना के तहत सम्पन्न हुआ। भ्रमण के दौरान किसानों को श्री सुखदेव द्वारा बताया गया कि वे कम कृषि क्षेत्र में तकनीकी का समावेश करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे है जिसमें इस वर्ष संतरे से केवल रबी में 40 लाख रुपये की आय अर्जित की है साथ ही उनमें बोई गयी प्याज, लहसुन, धनिया आदि की आमदनी आना अभी शेष है। किसानों द्वारा खेत पर अण्डर ग्राउण्ड ड्रीप के माध्यम से पौधे में दिये जा रहे उर्वरक, पौषक तत्त के साथ जिनती मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है उतना पानी सिस्टम के माध्यम से फसलों में दिया जा रहा है इसको देखकर सभी किसानों द्वारा बारिकीयां सिखाते हुए आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर परियोजना के रुट मैनेजर श्री धर्मेन्द्र पुराबिया, श्री पुरुषोत्तम मीना, श्री एस.के. सूर्यवंशी उपस्थित होकर किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी विषय पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}