पहचान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का दूसरा वार्षिकोत्सव आयोजित

पहचान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का दूसरा वार्षिकोत्सव आयोजित
बिक्रमगंज (रोहतास) :–बिहार
बिक्रमगंज स्थानीय मदरसा अरबिया रिफाहुल उलूम थाना चौक बिक्रमगंज के प्रांगण में पहचान एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी का दूसरा वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया l इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि जनाब मशकूर उसमानी साहब पूर्व अध्यक्ष छात्र यूनियन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी थे l मंच संचालन मास्टर मो. शमशाद अली एवं आलिम कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया l 25 दिसंबर को आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जो बच्चे टॉप टेन मे आये हैं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया l मौके पर रबनवाज खान उर्फ राजू खान पूर्व अध्यक्ष, नगर परिषद बिक्रमगंज, डॉ. अखलाक अहमद प्रो. अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज, प्रो. परवेज अहमद गाजीपुर, मौलाना जैनुद्दीन, अनीस खान, महफूज आलम, साबिर अहमद पूर्व मुखिया, इंजीनियर शरफुद्दीन, अब्दुल हमीद, हसनैन खान, सईद आलम, मुन्नू खान, मो. यूसुफ खान, राशिद खान, असगर हुसैन, इम्तियाज, अबुल हसन, अफजल अहमद मुमताज आलम, अजीमुल हक खान सहित क्वीज प्रतियोगिता के सभी संबंधित प्रतिभागी और उनके अभिभावक उपस्थित थे l