सहायतामंदसौर जिलासीतामऊ
म.प्र. विद्युत मण्डल पेंशनर्स संस्था ने कुटुम्ब सहायता राशि कि प्रदान

=============================
सीतामऊ। म.प्र. विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मंदसौर के सदस्य राजकुमार नन्दाजी जांगड़े सीतामऊ का विगत दिनों देहान्त हो गया था। अतः संस्था द्वारा उनकी जमा राशि अंश तथा अनिवार्य संचय मय ब्याज के एवं कुटुम्ब सहायता राशि कुल राशि रूपये 79 हजार 885 का चैक नामिनी पत्नी श्रीमती सोहनबाई को उनके निवास स्थान सीतामऊ में संस्था के अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा संस्था उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, संचालक रमेशचन्द्र मालवीय, सत्यनारायण मालवीय की उपस्थिति में दिया गया। संस्था की पेंशनर्स के हित में किये जा रहे कार्य एवं गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए श्रीमती सोहनबाई द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण की।