किसान भाई 31 दिसंबर तक कराएं फसलों का बीमा
=========================
मंदसौर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से अपनी रबी फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हैं। ऋणी कृषकों को संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जाएगा जबकि अऋणी कृषक संबंधित बैंक, सीएससी या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। अऋणी कृषको के लिए बीमा कराने हेतु दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण पत्र आवश्यक है। फसल बीमा कराए जाने पर प्राकृतिक आग, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना, तूफान,ओलावृष्टि, चक्रवात, भूस्खलन इत्यादि से फसल नुकसान होने पर किसान भाई फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।