मल्हारगढ़मंदसौर जिला

16 दिन बाद भी जिला पंचायत से चलकर मल्हारगढ़ जनपद तक नहीं पहुचा भ्रष्ट अधिकारीयो पर मामला दर्ज कराने का आदेश

*””*****************”*”””””””””****

पिपल्या जौधा(मानसिंह डांगी) मामला मल्हारगढ़ विधानसभा कि मल्हारगढ़ जनपद का जिसमें पदस्थ ब्लॉक समनवयक स्वच्छ भारत मिशन अधिकारी रविपारगीर को 15 लाख 24 हजार रूपये के गबन के मामले में जिला पंचायत कि जाँच समिती द्वारा जाँच के दोरानरतनपिपल्या पंचायत व बरखेड़ा पंथ पंचायत में सरपंच तथा सचिव की मिलीभगत से रविपारगीर ने मिलकर मल्हारगढ़ विधानसभा कि जनपद पंचायत मल्हारगढ़ मे अपात्र लोगों के खाते में शासकीय राशी डालकर निकाली गई व उपर कट मैं शासन की राशी को हड़पलिया है ईस मामले में जाँच समिति ने पाया कि कई लोगों को तो बिना आवेदन के हि उनके खाते में राशी डाली गई ईसकी शिकायत जिला पंचायत सिओ कुमार सत्यम के पास पहुंची तो उनके द्वारा जाँच समीती गठित कर मामले की जाँच कराने पर जाँच मैं 15 लाख 24 हजार का घोटाला पाया गया जिसके चलते जिला पंचायत सिओ कुमार सत्यम द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए 12 दिसंबर को जिला पंचायत से आदेश जारी किया कि दो दिन के अंदर मल्हारगढ़ जनपद सिओ रविपारगीर व रतनपिपल्या तथा बरखेड़ा पंथ पंचायत के जिम्मेदार पर मामला दर्ज कराकर जिला पंचायत को सुचित करे पर मामले में जब जनपद सिओ मल्हारगढ़ मोहनलाल स्वर्ण कार से ईस विशय मे चर्चा की गई तो बताया कि अभी हमारे पास कोई आदेश नहीं आया है हमने खबर जरूर सुनी है आदेश मिलने पर कारवाई कि जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}