
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नए साल में आ रहे हैं बिहार, 3 जनवरी को करेंगे नीतीश सरकार के खिलाफ शंखनाद
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नए साल पर बिहार आ रहे हैं. उनका बिहार दौरा 3 जनवरी को होगा और इसे लेकर पार्टी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. जेपी नड्डा का यह एकदिवसीय दौरा वैशाली का होगा जहाँ वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी इस यात्रा को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. नड्डा अपने दौरे के दौरान बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे और आने वाले समय के लिए पार्टी की जड़ों को बिहार में सशक्त करने पर मंथन करेंगे.
नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा ने पूर्व मंत्री जीवेश कुमार को प्रभारी बनाया गया है. वैशाली के गोरौल में सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ नड्डा बैठक भी कर सकते हैं. उनकी यह बैठक पटना में होने की संभावना है. इसमें राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा को सशक्त करने के लिए अभी से तैयारी में जुटने की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन सरकार पर हमलावर रहने और जनता से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की अहम रणनीति बन सकती है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने से बदले राजनीतिक समीकरण में किस प्रकार से भाजपा राज्य में खुद को मजबूत करे इस पर भी मंथन होगा. दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 में नीतीश कुमार की जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भाजपा को बिहार में बड़ी सफलता मिली थी. ऐसे में इस बार नीतीश के महागठबंधन में जाने से वोटों का समीकरण उनके पक्ष में मजबूत दिखता है. इसी में सेंधमारी करने की जुगत में जेपी नड्डा अभी से बिहार पर ध्यान केंद्रित किए हैं.
भाजपा ने पिछले दो महीनों में हुए तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में गोपालगंज और कुढ़नी में जीत हासिल की थी जबकि मोकामा में संतोषजनक प्रदर्शन रहा था. पार्टी का इन चुनाव परिणामों से मनोबल बढ़ा हुआ है. भाजपा की कोशिश है कि उपचुनाव के परिणाम को अब लोकसभा चुनाव में परिणित किया जाए. इसके लिए जेपी नड्डा का मुख्य फोकस बिहार पर