महाकाल मुक्तिधाम परिसर में थाना प्रभारी श्री प्रजापति का फुल माला से स्वागत अभिनंदन कर मनाया जन्मदिन

==========================
सीतामऊ। महाकाल मुक्तिधाम परिसर में थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति के आगमन पर समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया ने महाकाल का दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया। वही मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन कर जन्मदिवस कि बधाईयां दी।इस अवसर पर श्री प्रजापति ने मुक्तिधाम परिसर का अवलोकन किया और जन्मदिवस कि याद में अपनी ओर से पौधा रोपण किया ।
थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो कि सराहना करते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी समिति द्वारा जन्मदिन यही मनाया और उस फोटो ने मनाए गए जन्मदिन की यादों को ताजा कर दिया। एक वर्ष पहले और अब देखने से पता चलता है कि समिति के लोग कितनी तन मन से समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पहले यहां गंदगी पसरी और झाडी़या थी यहां अंतिम संस्कार में आने वाले भी डरते थे पर अब पौधा रोपण और पेड़ बनाने के लिए कार्य करना बहुत बड़ी बात है पर सभा हाल में इतनी बढ़ीया टाईल्स लगाई वही चारों ओर सुंदरता बना दी। जो देखने लायक बनती जा रही है। आप सभी का प्रेम स्नेह पाकर मैं अभिभूत हूं। आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया अंशुल जैन हेमंत जैन संजय चौहान कन्हैया लाल परमार (कांची भाई) लक्ष्मी नारायण मांदलिया प्रदीप चोरडिया बाबूभाई बोहरा स्वास्थ्य विभाग सुपर वाईजर घनश्याम शर्मा एवं विजय सिंह अरुण जैन गोपाल बोराना विजय गिरोठिया फूलचंद सेन मितांशु सोनी श्याम रोहित गुप्ता राधेश्याम ग्वाला प्रभु लाल सागर राठौर सहित मुक्तिधाम समिति के कई सदस्य एवं सेवा देने वाले कर्मचारी भी उपस्थित रहे।