नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  नीमच 20 जून 2024 

/////////////////////////////////////

समाचार मध्यप्रदेश  नीमच 20 जून 2024 

 

जिले में 21 जून को मनेगा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नीमच 20 जून 2024 प्रदेश में इस वर्ष आज 21 जून को 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
मनाया जायेगा। योग दिवस पर वृहद पैमाने पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। जिला
मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर
पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई
सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग
संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन,
औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। सामूहिक योग
प्रदर्शन स्वैच्छिक रहेगा, लेकिन प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं
द्वारा इसे आवश्यक रूप से किये जाने के लिये कहा गया है।
सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा
तैयार की गई फिल्म का प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश में आकाशवाणी
से भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। सामूहिक योग कार्यक्रम को रेडियो प्रसारण के
आधार पर सम्पन्न कराया जा सकता है।

सामूहिक योग कार्यक्रम की पल-प्रतिपल समय-सारणी
1. सभी सहभागीगण की उपस्थिति प्रात: 6.00 बजे से पूर्व
2. अतिथिगण का आगमन प्रात: 6.00 बजे
3. अतिथिगण का उद्बोधन प्रात: 6.02 बजे
4.
मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा
प्रसारण प्रात: 6.10 बजे
5. सामान्य योग अभ्यास क्रम प्रात: 7.00 से 7.45 बजे तक
6. आभार एवं कार्यक्रम समापन 7.50 बजे
सी.एम.व्‍ही अग्रोहा भवन नीमच में 21 जून को प्रात: 6 बजे से आयोजित जिला स्‍तरीय
सामुहिक योग के कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष
श्री सज्‍जन सिह चौहान, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा सहित जनप्रतिनिधि,
अधिकारीगण उपस्थित होकर सामुहिक रूप से योग एवं प्राणायम करेंगे।

================

पोलियो खुराक पीने से एक भी बच्‍चा वंचित ना रहे- श्री जैन
जिले में एक लाख से अधिक बच्‍चों को पिलाई जावेगी पोलियो खुराक

नीमच 20 जून 2024, पल्‍स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत जिले में एक भी बच्‍चा पोलियों
खुराक पीने से व‍ंचित ना रहे, यह अपील कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने पल्‍स पोलियो अभियान 23 जून
2024 के संचालन के पूर्व जिलेवासियों से की है। कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा,कि पोलियो पर विजय
बरकरार रखने के लिये निरंतर निगरानी एवं सघन रूप से बच्चें को वर्ष में दो बार पोलियों की दवाई
पिलाना आवश्यक है। कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि पोलियों की खुराक से एक भी बच्चा छूटना नही
चाहिए, एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूट जावेगा तथा पुनः पोलियो की संभावना से इंकार नही
किया जा सकता । कलेक्‍टर श्री जैन ने बताया, कि प्रथम दिवस में बूथ पर शतप्रतिशत बच्चें को दवाई
पिलाने वाले दल को पाचॅ हजार का नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि पल्स पोलियों अभियान के
सफल आयेाजन के लिये तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तीन दिवसीय इस अभियान के प्रथम दिवस 95
प्रतिशत बूथ कवरेज सहित 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला टीकाकरण
अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने सभी अभिभावको से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चें को
3 दिन तक चलने वाले इस अभियान में निकट के पोलियो बूथ पर आवश्यक रूप से पोलियो की दो बूंद
पिलाएं। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में एक लाख 6 हजार 349 बच्चों को पोलियों की दवाई
पिलाने के लिये कुल 802 दलों को गठन किया गया है। अभियान के लिये 21 ट्राजिट दल एवं 18
मोबाईल दलों का गठन किया गया है। रेल्वे स्टेशन, ईंट भट्टा क्षैत्र एंव सुदूर पहुचविहीन क्षैत्रों में दवाई
पिलाएगी। कार्यक्रम के सुपरविजन हेतु कुल 107 सुपरवाईजर तैनात किए है। प्रवेशोत्सव के दौरान भी
स्कूल में बच्चें के माध्यम से पल्स पोलियों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

===============

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज अग्रोहा भवन नीमच में कार्यक्रम

नीमच 20 जून 2024, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून 2023 को प्रातः 6:00 बजे से
सी.एस.व्‍ही.अग्रोहा भवन नीमच में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विधायक श्री
दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, न.प.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति
चौपडा, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस योग कार्यक्रम में जिला शिक्षा
अधिकारी श्री सीके शर्मा ने सभी नागरिकों से योग दिवस के इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने का
आग्रह किया है।
=================
स्‍कूल चले हम अभियान

कलेक्‍टर श्री जैन ने ली छात्राओं की क्‍लास-गणित के सवाल हल किए
पी.एम.श्री शा.क.मा.वि.बघाना में ली कलेक्‍टर ने बच्‍चों की क्‍लास

नीमच 20 जून 2024, स्‍कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन गुरूवार को जनप्रतिनिधियों व
जिला अधिकारियों ने विभिन्‍न विद्यालयों में जाकर, बच्‍चों को पढाया और उन्‍हें स्‍कूल
नियमित रूप से आने व मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। प्रवेशोत्‍सव के तीसरे
दिन कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने पी.एम.श्री शा.क.मा.वि.बघाना पहुंचकर, कक्षा 6 से 8वीं तक
की छात्राओं की क्‍लास लेकर, उन्‍हें गणित विषय का अध्‍यापन करवाया। कलेक्‍टर ने
छात्राओं से स्‍मार्ट बोर्ड पर गणित के सवाल किए और उनका हल भी बताया। कलेक्‍टर ने
छात्राओं से उदाहरण के रूप में सवाल पूंछे। ग्राफ व पूर्णांक के बारे में छात्राओं से सवाल पूंछे।
छात्राओं ने भी कलेक्‍टर व्‍दारा पूछे गये सवालों के सही जवाब दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने छात्राओं से नियमित रूप से घर पर होमवर्क करने, पढाई के साथ ही
खेलकूद, संगीत, चित्रकारी एवं अन्‍य गतिविधियों के बारे भी चर्चा की। पी.एम.श्री
शा.क.मा.वि.बघाना में 16 कम्‍प्‍यूटर सेट की नई लेब स्‍थापित की गई है। कलेक्‍टर ने
कम्‍प्‍यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने कहा, कि बघाना की छात्राओं के लिए
कम्‍प्‍यूटर लेब की स्‍थापना एक बडी उपलब्‍धी है।
एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने माध्‍यमिक विद्यालय बिसलवास बामनिया में स्‍कूल
चले हम अभियान के तहत विद्यार्थियों की क्‍लास लेकर, उन्‍हें पढाया। एडीएम ने विद्यालय
परिसर में पौधारोपण भी किया।

=========

स्‍वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर आज जिले में सामुहिक योग कार्यक्रम
नीमच 20 जून 2024, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने गुरूवार को वीडियों
क्राफेसिंग के माध्‍यम से अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक में निर्देश दिए
कि प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को दसवां अंतर्राष्‍टीय योग दिवस वृहद पैमाने
पर मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम "स्वयं एवं समाज के लिए योग का आयोजन जिला
मुख्‍यालयों के साथ-साथ पंचायतों विद्यालयों, आंगनवाडियों, अमृत सरोवर, सामुदायिक
स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रो, आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिरों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आमजनों,
युवाओं को तनावमुक्‍त तथा स्‍वस्‍थ जीवन हेतु योग एवं श्री अन्‍न अथवा मोटे अनाज को
अपने आहार-विहार जीवनशैली में अपनाने के लिए प्रेरित किया जावेगा।  नीमच जिले में 21 जून
2024 को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में
दसवां अंर्तराष्‍ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।

===============

आई.टी.आई. नीमच में प्‍लेसमेन्ट ड्राईव 25 को

नीमच 20 जून 2024, आई.टी.आई. डूंगलावदा नीमच में 25 जून को एम.आर.एफ.टायर्स भरूच
गुजरात व्‍दारा प्‍लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया जा रहा है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्‍तीर्ण,
(फिटर, इलेक्‍ट्रीशियन को छोडकर) अन्‍य आई.टी.आई. ट्रेड के 18 से 25 वर्ष आयु के युवा,
जिनकी ऊंचाई 5 फीट 4 इंच, वजन 45 कि.ग्रा.हो, अंकसूची, आधार कार्ड व अपने पासपोर्ट साईज
के फोटो के साथ इस प्‍लेसमेंट ड्राईव में उपस्थि‍त हो सकते है।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}