शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में फिजिकल फिटनेस कार्यशाला का हुआ आयोजन

*********************************
सुवासरा । शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में विश्व बैंक पोषित, उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना अंतर्गत एक दिवसीय फिजिकल फिटनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र बैरागी ने की। मुख्य अतिथि सुंदरलाल पाटीदार, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य श्री बैरागी जी ने अपने वक्तव्य में शारीरिक शिक्षा की महत्ता एवम इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में विद्याथियों को जानकारी प्रदान की ।कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि श्री पाटीदार ने शारीरिक शिक्षा ,नई शिक्षा नीति में इसका स्थान,रनिंग,स्विमिंग, साइक्लिंग, ज़ुम्बा,बॉडी मास इंडेक्स आदि विषयों में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। सत्र की समाप्ति पर प्रश्नोत्तर सेशन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया।
दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के साथ महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी भगवान सिंह बघेल ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों की ट्रेनिंग प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भूरसिंह निंगवाल ने किया । महाविद्यालय स्टाफ से प्रो. अंजलि व्यास,प्रो.सुभाषचंद्र वर्मा, नीरज चौहान,राजेश कल्याण,शंकरलाल परिहार,अरविंद जोशी,ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।अंत में प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार ने आभार व्यक्त किया।
समस्त कार्यशाला विश्वबैंक परियोजना प्रभारी सुरेश देवड़ा के निर्देशन में संपन्न हुई।