सुवासरामंदसौर जिला
‘राज्य युवा नीति’ के निर्माण हेतु सुझाव को लेकर महाविद्यालय छात्रों ने निकाली रैली

*************************
सुवासरा । शासकीय महाविद्यालय सुवासरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ‘राज्य युवा नीति’ के निर्माण हेतु सुझाव प्रदान करने के लिए जन- जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में समस्त विद्यार्थी एकत्र होकर महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य जगदीश-चंद्र बैरागी ने ‘राज्य युवा नीति’ एवं रैली की रूपरेखा बताते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! विशाल रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सुवासरा नगर में भ्रमण होते हुए सभा चौक पहुंची, जहां पर प्रो .सुभाष -चंद्र वर्मा ने रैली को संबोधित कर अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।