नगर के सदर बाजार को जाम करते ट्रैक्टर एवं भारी वाहन

***************”””””””””””””*************
सीतामऊ-: नगर के प्रवेश द्वार पर सूचना बोर्ड लगे हुए हैं की भारी वाहनों का प्रातः 8:00 से रात्रि 10:00 तक नगर में प्रवेश निषेध हैं 20 वर्ष पूर्व उक्त आदेश निकालने वाले अधिकारियों ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए उक्त आदेश निकाल कर नगर के प्रवेश द्वार पर नोटिस चस्पा किए गए थे जिसका पालन आज के समय ज्यादा जरूरी है बीते वर्षो में नगर की भौगोलिक स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ है एवं वाहनों की संख्या भी 10 गुना बढ़ गई है काफी समय से लगे सूचना बोर्ड पर धूल मिट्टी जम गई हैं या जिम्मेदारों की मिलीभगत इसलिए कथित ट्रैक्टर संचालकों को यह बोर्ड नजर नहीं आते हैं ओवरलोड ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों का नगर में धड़ल्ले से प्रवेश जारी है नगर की भौगोलिक स्थिति उतार-चढ़ाव घाँटिया आदि होने से ओवरलोड वाहनों के ब्रेक फेल आपात स्थिति से होने वाली दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता पूर्व में छुटपुट दुर्घटनाएं हो चुकी है कथीत ट्रैक्टर संचालक एकांकी मार्ग पर संकरी जगह पर दिनभर ट्रैक्टर खड़ा रखते हैं जिससे मार्ग पर थोड़ी थोड़ी देर में जाम लगता रहता है रविवार या छुट्टी के दिनों को छोड़कर स्थिति तब और भयावह हो जाती हैं जब स्कूली वाहन भी इसी मार्ग से निकलते हैं नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे इन्हीं वाहनों से उतरकर अपने घर की गलियों में जाते हैं ट्रैक्टर संचालकों की दादागिरी से नगर में व्यापार करने वाले व्यापारी भी त्रस्त हैं दुकान के आगे ट्रैक्टर खड़ा कर दिन भर धूल उड़ाई जाती हैं जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है छुटपुट विवाद रोजाना इनके बीच होते रहते हैं जिसकी परिणति स्वरूप कभी भी उग्र या बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता प्रशासन केवल राजनीतिक या धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान इन वाहनों को हटवा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है बाकी दिन एकांकी मार्ग पर वाहन पार्किंग एवं अस्थाई अतिक्रमण बना रहता है अब देखना यह है कि प्रशासन स्वत संज्ञान लेकर इस समस्या का हल निकलता है या हमेशा की तरह घटना दुर्घटना या शिकायत का इंतजार करता है।