मंदसौर जिला
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
सुवासरा।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने मंदसौर जिले सुवासरा नगर में स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया।
छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं उनकी आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्रावास में पदस्थ शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में उनके सुझाव भी सुने।
विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सशक्त विद्यार्थी ही सक्षम राष्ट्र निर्माण की नींव हैं।