रतलाम मंदसौर नीमच में हीट वेव का ओरेंज अलर्ट वही उज्जैन ग्वालियर श्योपुर नर्मदा पुरम में ” लु” येलो अलर्ट

रतलाम मंदसौर नीमच में हीट वेव का ओरेंज अलर्ट वही उज्जैन ग्वालियर श्योपुर नर्मदा पुरम में ” लु” येलो अलर्ट
सीतामऊ। गर्मी कि तपन हीट वेव से जहां एक और दिन में सड़कों पर आवागमन में कमी देखने को मिल रही वही गर्मी एवं शादी ब्याह आयोजनों से कहीं कहीं बाजारों में ग्राहकों कि कमी देखने को मिल रही है।इधर आमजन के साथ पशुओं को गर्मी हीटवेव लूं से बचाव को लेकर शासन प्रशासन द्वारा जन सूचना के माध्यम से सावधानी बरतनी को लेकर अलर्ट किया जा रहा है। वैसे गर्मी का महिना आम तौर पर मार्च माह से प्रारंभ हो जाता है। परन्तु भारतीय महिने के अनुसार वर्तमान में बसंत ऋतु चल रही है जो चैत्र मास कि पूर्णिमा 12 अप्रैल को समाप्त होकर 13 अप्रैल से वैशाख मास एवं ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो जाएगी जो कि 11 जून जेष्ठ मास कि पूर्णिमा को पूर्ण होकर 12 जून से वर्षा ऋतु आषाढ़ मास प्रारंभ हो जाएगा। शेष जून और जुलाई माह असाढ़ मास में भी गर्मी रहती है पर ऐसा माना जाता है कि बरसात के प्रारंभ होने से गर्मी से राहत मिलने लगती है।देखा जाए तो मार्च से गर्मी प्रारंभ हूई अप्रैल में किशोरावस्था मई और जून में योवन अवस्था में गर्मी रहती है।
मौसम वेब के अनुसार इस सप्ताह का तापमान 10 अप्रैल गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री 40 डिग्री 12 अप्रैल शनिवार को 38 डिग्री 13 अप्रैल रविवार को 39 डिग्री 14 अप्रैल सोमवार को 41 डिग्री 15 अप्रैल मंगलवार को 42 डिग्री वहीं 16 अप्रैल बुधवार को 43 डिग्री तापमान रहने कि अनुमान है। मौसम अनुमान के अनुसार अब प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
एमपी में पारा 43 डिग्री के पार- 30 जिले अशोक नगर गुना रतलाम मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर मालवा में लू का येलो अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का है असर -11 अप्रैल को फिर मौसम बदलने का अनुमान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है हल्की बारिश मंगलवार को गुना में सबसे ज्यादा 43.4 डिग्री तापमान हुआ दर्ज रतलाम नर्मदा पुरम में पर 43.2 डिग्री रहा