खेल-स्वास्थ्यमध्यप्रदेशशामगढ़
कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा को हराकर दिल्ली बनी विजेता

***********************”””””””””
शामगढ़- नगर में आयोजित 22 दिसम्बर से अखिल भारतीय महीला कबड्डी प्रतियोगिता के 25 दिसम्बर को हुए फायनल में दिल्ली ने हरियाणा को हराकर खिताब आपने नाम कर लिया , रात 9 बजे चकाचौंध रोशनी में शुरु हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से शामगढ़ वासियों का दिल भी जीत लिया।
मंत्री हरदीपसिंह डंग , भाजपा के सम्भागीय संगठन मंत्री रहे राकेश डाकोर , नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , भाजपा नेता सतीश खुराना द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की , उपविजेता तथा सभी टीमों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।