डेहरी :– जे0 आर0 एस0 इंटरनेशनल स्कूल में रही वार्षिक बाल मेला की धूम
डेहरी :– जे0 आर0 एस0 इंटरनेशनल स्कूल में रही वार्षिक बाल मेला की धूम
डेहरी (रोहतास) :– बिहार
डेहरी के जक्कीबीघा स्थित जे0 आर0 एस0 इंटरनेशनल स्कूल में आज धूम धाम से वार्षिक बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा प्लेग्रूप से यू के जी के बच्चे संता क्लॉज बन कर आए। साथ ही साथ कक्षा 1 से 3 तक के बच्चो ने सब्जियों से तरह तरह की आकृति बना कर प्रदर्शित की जिसको देख कर अभिभावकों ने दांतो तले उंगली दबा ली। कक्षा 4 से 9 तक के बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाया जिसमे मोबाइल से चलने वाला रोबोट, स्मार्ट सिटी, भूकंप रोधी प्रणाली, राजगीर, पानी से चलने वाली कार इत्यादि को देख कर सभी अचंभित रह गए। कक्षा 5 से 9 तक के बच्चो ने खाने पीने का भी स्टॉल लगाया जिसमे कुल्हड़ चाय,आलुकट,पानी पूरी, अपपे, गुलाब जामुन और मोमोज मुख्य आकर्षण थे। अभिभावकों ने बहुत ही मजे से सभी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और सभी बच्चो के इस अविश्वसनीय प्रयास को दिल से सराहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री अभिषेक कुमार ने कहा की आने वाले दिनों में और भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे बच्चो को न सिर्फ पढ़ाई अपितु बाह्य विषयो में भी बढ़ोतरी हो। बच्चे और उनके अभिभावकों का कहना था कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चो के बीच उत्साह बना रहता है और पढ़ाई से मन भी नही हटता । पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने पूरे आयोजन की भूरी भूरी सराहना की। सचिव डॉ रवि प्रकाश ने कहा की भविष्य में ऐसा आयोजन हमेशा होता रहेगा और बच्चो के संपूर्ण विकास के लिए तरह तरह के आयोजन के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति सुलगना मजूमदार और श्री अमृतेश के द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम के बीच श्री राकेश ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया जिससे सभी अभिभावक और बच्चे भाव विभोर होकर अपने घर गए।