पुष्पवर्षा व ढोल ढमाकों के साथ पटेल प्लाजा के यहां होगा पूर्व सीएम कमलनाथजी का ऐतिहासिक स्वागत

**************************************
नीमच। पूर्व सीएम के आज नीमच नगर आगमन पर त्यौहार सा उत्सव कॉंग्रेसजन मना रहे है पूरे शहर को कॉंग्रेसमय बना दिया है। स्वागत होर्डिंगों से सजे नीमच शहर में आज पूर्व सीएम व मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी के आगमन को लेकर कॉंग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की विशेष तैयारियां की गई है। जगह जगह ऐतिहासिक स्वागत होगा। रास्ते भर ढोल ढमाकों के साथ ही डीजे रहेंगे आकर्षण का केन्द्र। विशाल आमसभा के पूर्व आयोजित रोड़ शौ का व पूर्व सीएम कमलनाथजी का पटेल प्लाजा के यहां पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल मित्र मण्डल द्वारा प्रातः 11 बजे पूर्व सीएम कमलनाथजी के रोड़ शौ का व पूर्व सीएम कमलनाथजी का ढोल ढमाकों के साथ पलक पावडे बिछाकर भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल मित्र मण्डल ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पटेल प्लाजा पहुंचकर कमलनाथजी का भव्य स्वागत करें।