
=========================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर:- नगर से 500 मीटर की दूरी पर हनुमंत्या रोड पर स्थित नाले के पास किसान खेत पर अचानक आग लगने से मोटर साइकिल सहित गायों का घास एवं कुवे का सामान जलकर स्वाह हो गया। जिसकी जानकारी बाबूलाल पिता यशवंत जगोलिया द्वारा बताया कि खेत पर बाडे में रात्रि को गायों को घास डालकर एवं लाइट लगाकर आया था परंतु सुबह जाकर देखा तो पूरे बाडे में आग लगी हुई थी एवं हजारों का माल जलकर स्वाह हो गया ,जिसमें मोटरसाइकिल कुवे के सामान गायों की घास एवं अन्य सामग्री भी जल गई ।
उक्त मौके पर नायब तहसीलदार मुकेश निगम के आदेशानुसार हल्का पटवारी अरुण मेघवाल भी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया बालमुकुंद ने आगे बताया मैंने जानकारी पुलिस थाने में दी गई कि इस बाडे में रात्रि को उजाले के लिए लाइट भी लगा रखी थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी की घटना हुई, मौके पर रात्रि को कुछ लोगों द्वारा पहुंचने पर गायों को तो बचा लिया गया परंतु अन्य सामान जलकर राख हो गया है।