महर्षि वाल्मीकी सौश्यल ग्रुप की बैठक मंदसौर मे सम्पन्न हूई, 30 जनवरी को सामहिक विवाह सम्मेलन

*************************
मंदसौर। श्याम बाबा परिसर गांधी चौराहा मंदसौर पर बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए आगामी 30 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के बारे मे सभी कार्यक्रता सम्पर्क सुत्र अधिकारी उपस्थित हुए, बैठक मे विवाह योग्य 10 वर-वधु जोड़ो का पंजीयन प्राप्त हुए। एवं वर वधु को जोड़ो का कपड़े वितरित किये। विवाह सम्मेलन संजय गांधी उद्यान नई आबादी मंदसौर परिसर मे आयोजित होगा। गायत्री परिवार के द्वारा मंत्रो उचारण के द्वारा विवाह करवाया जाऐगा। विवाह सम्मेलन मे सभी वर वधु जोड़ो को बारात लेकर प्रातः 6 बजे विवाह पांण्डाल मे उपस्थि होना अनिवार्य रहेगा। सल्पाहार के बाद विवाह कार्यक्रम होगा। विवाह कार्यक्रम सहभोज की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा रखी गई है।
सामुहिक विवाह सम्मेलन मे सांसद सुधीर गुप्ता, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, पर्यावरणमंत्री हरदीपसिंह डंग, लोकप्रिय विधायक यशपालसिंह सिसौदिया एवं नगर पालिका अघ्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर को आमंत्रीत करने का बैठक मे निर्णय लिया गया। बैठक मे उपस्थित सर्वश्री विवाह सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोतम लोट, जिला संयोजक मनोहर तंवर, जिलाध्यक्ष एन.एल. घांवरी, मंदसौर समाज के चौधरी पटेल नरेश परमार, कोषाध्यक्ष किशोर तंवर, उपसंयोजक अजय भाटी बाबुलाल डुलगज नागदा, बाबुलाल राठौर नीमच, आशिष राठौर सिंगोली, कमलाबाई नंदवानिया, प्रिया नंदवानिया, निक्की पंण्डित, राजमल बामनिया बिल्लोद, मुकेश हंस, जयंत राठौर, राजेन्द्र राठौर, राकेश भाटी, तन्नु भाटी, नर्मदाबाई बड़ा गांव खाचरोद, अरूण डगले, केशव लोट खेजड़िया, दीलिप फोजदार हिंगौरीया, विनोद छपरी, लिलिया, मोरवन (नीमच) आदी सदस्य मौजुद थे।