जिस तरह से हर वर्ष अपने त्यौहार मनाते हैं वैसे ही पारंपरिक रूप मनाए- एसडीएम गर्ग

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति बैठक संपन्न
सीतामऊ। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर आगामी त्योहार गणपति स्थापना इद मिलादुन्नबी अनंत चतुर्दशी को लेकर शांति समिति कि बैठक एसडीएम शिवानी गर्ग कि अध्यक्षता में एसडीओपी निकिता सिंह के द्वारा बैठक ली।
बैठक में इद मिलादुन्नबी 16 को बग्गी के साथ बाइक वाहन रैली तालाब चौक से सुबह 09 बजे प्रारंभ होकर सदर बाजार से नगर परिषद मैदान से पुनः तालाब चौक पर दोपहर 01 बजे समापन किया जाएगा। तथा दुसरे दिन इद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा। गणपति स्थापना के दौरान विद्युत व्यवस्था अच्छे कि जाए तार कटे फटें या कनेक्शन कि अनुमति लेकर कि जाए। अनंत चतुर्दशी डोल ग्यारस प्रतिवर्षानुसार कि तरह आयोजन किया जाए। दोनों पक्षों के एक साथ आयोजन के दौरान समन्वय के साथ आवागमन रहे।आयोजनों के दौरान नगर परिषद द्वारा साफ सफाई व्यवस्था के साथ कही बाजार में आवागमन अवरुद्ध है वहां अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। विद्युत विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति सुचारू रहे इसका ध्यान रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगभग 100 से अधिक छोटे बड़े स्थानों पर गणेश उत्सव मनाया जाएगा। जिनमें 17 बड़े स्तर पर चौक चौराहों पर गणेश महोत्सव का आयोजन होगा।
अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग ने कहा कि हम जिस तरह से हर वर्ष अपने त्यौहार मनाते हैं वैसे ही पारंपरिक रूप मनाए किसी भी प्रकार से नये ऐसे आयोजन सम्मिलित नहीं करें जो कानून व्यवस्था के विरुद्ध हो या अन्य को कोई परेशानी हो।
बैठक में एसडीओपी श्रीमती निकिता सिंह ने कहा कि सभी जन अपने अपने त्यौहार शान्ति के साथ मनाई। त्यौहार आयोजन में किसी बाहरी अपरिचित व्यक्ति को सम्मिलित नहीं करें। आयोजन कर्ता आयोजन में अपने अपने वालेंटियर सुरक्षा व्यवस्था में रहें वहीं शांति समिति के सभी सदस्यों का हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सभी त्योहार अच्छे से मनाए उनमें समन्वय व्यवस्था बनाए रखने में मदद का आग्रह है। वहीं जहां पर पुलिस बल कि आवश्यकता है। वहां पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।
बैठक में जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे समाजसेवी राधेश्याम जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजमल सेठिया, राजेंद्र शुक्ला राजेंद्र देंतरिया, कांग्रेस नेता पवन शर्मा हनीफ खान पठान संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया पत्रकार हेमंत जैन सुरेश गुप्ता पंकज जैन मुस्लिम समाज सदर शमशेर खान मोहम्मद बिलाल गुरफान खान, मुजय्यन कौसर, विद्युत वितरण कंपनी के अमित शर्मा प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान पुलिस जवान विक्रम सिंह शक्तावत जनपद पंचायत पीसीओ कमल सिंह मोरी आदि उपस्थित रहे।