समस्यागरोठमंदसौर जिला

गरोठ मे कैशिल्यम क्लोराइड फैक्टरी से निकल रहे कैमिकल से हो रही बंजर कृषि भूमि को लेकर विधायक श्री धाकड़ ने सीएम को कराया अवगत 

*************************”

गरोठ। विधानसभा क्षेत्र मे गरोठ बोलिया रोड़ स्थित केल्शियम क्लोराइड की फेक्ट्री से निकल रहा कैमिकल किसानों की भूमि को बंजर कर रहा है। किसानों भाईयो की मांग पर विधायक देवीलाल धाकड़ ने उक्त फैक्टरी पर कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान से भेट कर पत्र के माध्यम से अवगत करवाया हैं। श्री धाकड़ ने पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग व सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रोध्योगीकी मंत्री ओमप्रकाश जी सखलेचा को भी उक्त समस्या से अवगत कराया हैं।

बोलिया रोड पर केल्शियम क्लोराइड की फेक्ट्री बनी है। जिससे निकलने वाला कैमिकल (दूषित पानी) किसानों के खेतों में पहुंच रहा है। इसने किसानों को चिंता में डाल दिया हैं। उक्त हानिकारक पानी से जल प्रदूषण के साथ साथ वायु प्रदुषण व आस पास का पुरा वातावरण जहरीला हो रहा है जिसका सीधा असर जीव-जंतुओं से लेकर नागरिकों तक हो रहा है। जहाँ किसानों की कृषि योग्य भूमि बंजर होती जा रही है व कुंओ का पानी भी जहरीला हो गया है जिसके कारण किसानों भाईयों में आक्रोष उत्पन्न हो रहा है। किसानों ने विधायक धाकड़ के सामने अपनी परेशानी रखी। खाती समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा भी ज्ञापन दिया। जिसे विधायक धाकड़ ने प्रमुखता से लिया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर व दिनांक 24 दिसंबर 2022 को भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर भेट कर उक्त फैक्टरी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं। विधायक धाकड़ ने कहा उक्त फैक्टरी का पानी शुद्ध जल में मिल रहा है जिससे पीने का पानी खराब हो गया है। जिसका उपयोग पशु-पक्षी, फसलों व जानकारों के पिलाने योग्य नही बचा है। इन फैक्ट्रीयों में से निकलने वाली गैसो के कारण आस-पास के पेड़-पौधे और फलदार वृक्ष सूख चुके है और पूरा जन जीवन अस्त-वस्त होता जा रहा है जिससे किसानों व आम नागरकों के मन में अनहोनी घटना घटित होने का भय बना रहता है। उक्त क्षेत्र मे फैक्ट्रीयों से निकलने वाले हानिकारक जहरीले पानी को यदि समय रहते नही रोका गया तो हमारे किसान भाईयों की कृषि योग्य भूमि बंजर हो जाएगी व कृषक कृषि से वंचित हो जाएगें। इस पर कार्रवाई की जाना आवश्यक है। विधायक धाकड़ ने पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग व सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रोध्योगीकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को भी उक्त समस्या से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की हैं।

https://www.facebook.com/100063624164036/posts/pfbid02sWCHwzgfaoAXa66RvUHRSThPgGTE3seZ9xfnabtQMizcos8eN2sNMQQGuseDHR8wl/?mibextid=cr9u03

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}