दुखी जन सेवा ही मनुष्य जीवन में सबसे बड़ी सेवा -समाजसेवी श्री यादव

======================
शामगढ़। नगर में सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद एवं लायंस क्लब शामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री गोपी रमण यादव की स्मृति में यादव परिवार के विशेष सहयोग वितीय सहयोग से लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
शिविर प्रभारी राकेश धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 350 के लगभग रोगियों ने लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर से आए अनुभवी डॉक्टरों से अपनी आंखों की जांच करवाई 125 रोगियों को मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर भेजा गया जिसमें से 55 मरीजों को आज बस के द्वारा मंदसौर भेजा गया बाकी मरीजों को कल सुबह मंदसौर भेजा जाएगा। सभी मरीजो के लेजर पध्दति से आंखों का ऑपरेशन कर लेंस लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा स्वर्गीय गोपी रमण जी यादव एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
मुख्य अतिथि यादव परिवार के वरिष्ठ एवं समाजसेवी श्री वीरेंद्र कुमार यादव ओम प्रकाश यादव मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल नागर स्वामी विवेकानंद कीड़ा समिति के सचिव जगदीश शर्मा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी बी ल सिसोदिया पंडित शिव नारायण व्यास भारत विकास परिषद के मनोज जैन एवं प्रांतीय पदाधिकारी बिना जैन मंचासीन थे ।
समााजसेवी श्री वीरेंद्र कुमार यादव ने भारत विकास परिषद एवं लायंस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर की हर समस्या एवं पीड़ित मानव सेवा के लिए यह दोनों संस्था आगे आती है कार्यक्रम का संचालन अरुण कासट ने किया।आभार व्यक्त लायंस क्लब के पंकज मेहता ने माना ।