भाजपा ग्रामीण मंडल में बूथ स्तर पर मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की 98 वी जयंती एवं मोदी के मन की बात सुनी

********************************
सालरिया- भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार के नेतृत्व में मंडल में बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 98 वी जयंती मनाई गई ।
श्री वाजपेई के चित्र पर पुष्प माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनके चरित्र का वर्णन किया गया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात टेलीविजन रेडियो एवं मोबाइल द्वारा सुनी गई इसी प्रकार शक्ति केंद्र खेताखेड़ा के बूथ सेदरा करनाली पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रभारी मंडल मीडिया प्रभारी रमेश पोरवाल सह प्रभारी भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष प्रदुमराज सिंह गौड़ सरपंच दशरथ सिंह राठौर बूथ अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित थे अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर उसको माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके चरित्र का वर्णन किया गया। तत्पश्चात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम लैपटॉप पर देखा एवं सुना गया इस अवसर पर कचरू लाल प्रजापत बालाराम हैत्रिया सत्य नारायण पंडित बद्री लाल प्रजापत ईश्वर सिंह राठौर शंभू सिंह देवड़ा लाला मालवीय अंबाराम सूर्यवंशी राकेश विश्वकर्मा ईश्वर विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा विक्रम सिंह भाटी चंदर लाल बलाई लखन हैत्रिया जितेंद्र सिंह राठौर शुभम सिंह राठौर कचरू लाल लोहार बगदीराम सेन मांगीलाल लोहार जसवंत देवड़ा बबलू टेलर चंपालाल टेलर राहुल राठौर सुरेश राठोर आदि अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।