
************************
दीपक टेलर खजुरिया सारंग
मेलखेडा।अखिल भारतीय दामोदर दर्जी समाज द्वारा रक्त शिबिर का आयोजन रखा गया जिसमे सदस्य विनोद सिसोदिया मेलखेड़ा अनिल वाघेला सुंदरलाल परमार बोलिया राकेश चौहान बोलिया सुनील टेलर बड़ोद श्यामलाल टेलर चंदवासा कालूराम टेलर डग घासीलाल राठौड़ दिलीप कुमार भवानीमंडी गोपाल बच्चन घनश्याम टेलर भानपुरा नया दर्जी समाज अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष का कचरमल टेलर झालावाड़ सहित सभी सभी दर्जी समाज के युवा ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
दामोदर दर्जी समाज के तत्वाधान में ब्लड सेंटर जिला मंदसौर के सहयोग से सरकारी अस्पताल मेलखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया/ जिसमें सभी समाज बंधुओं ने माताओं बहनों ने एवं नागरिकों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना रक्तदान किया शिविर प्रभारी विनोद सिसोदिया द्वारा सभी रक्त वीरों का सम्मान किया गया /रक्तदाता अशोक टेलर कोटड़ा बुजुर्ग द्वारा बताया गया कि रक्तदान सभी को करना चाहिए अपना रक्त किसी का जीवन बचा सकता है अतः अपना रक्त किसी के काम आए इस हेतु अपने रक्त का सदुपयोग करना चाहिए रक्तदान शिविर में 51 रक्त दान अपना रक्तदान किया।