पिछोर विधायक प्रीतम सिंह का केपी सिंह पर गंभीर आरोप, DNA टेस्ट की मांग

पिछोर विधायक प्रीतम सिंह का केपी सिंह पर गंभीर आरोप, DNA टेस्ट की मांग
शिवपुरी: परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रहे जांच मामले में पिछोर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक लोधी ने दावा किया कि सौरभ शर्मा के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, नकदी, सोना और चांदी पूर्व विधायक केपी सिंह की काली कमाई है।
उन्होंने सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा को केपी सिंह की दूसरी पत्नी बताते हुए कहा कि सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो यह साफ हो जाएगा कि वह केपी सिंह का दत्तक पुत्र है। विधायक लोधी ने आरोप लगाया कि यह संपत्ति रेत, पत्थर और शराब के अवैध कारोबार से अर्जित की गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
इस बयान के बाद क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होने की संभावना है।