समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 24 दिसंबर 2022

दिशा समिति की बैठक 28 दिसम्बर को
रतलाम 24 दिसम्बर 2022/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
=================
सुशासन दिवस पर आयुष विभाग द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 दिसम्बर को
रतलाम 24 दिसम्बर 2022/ सुशासन सप्ताह के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक लायंस हाल रतलाम पर किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण किया जाएगा।
आयुष विभाग के श्री अनिल मेहता ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा वितरित किए जाएंगे। कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण होगा, औषधीय पौधों के बारे में मरीजो को जानकारी दी जाएगी।
================
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया
रतलाम 24 दिसम्बर 2022/ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई के मुख्य आतिथ्य, जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य श्रीमती जयमाला संघवी की अध्यक्षता तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी बाई के विशेष आतिथ्य में जनपद पंचायत सभागृह जावरा में किया गया। 24 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में श्रीमती जयमाला संघवी ने कहा कि आजकल उपभोक्ता आनलाईन वस्तुएं बुलवाते हैं, जिसमें सावधानी रखी जाना आवश्यक है। पीडित उपभोक्ता ई-दाखिला के माध्यम से आनलाईन पर उपभोक्ता आयोग में आवेदन कर सकते हैं। श्रीमती संघवी द्वारा आयोजन की थीम पर विस्तार से जानकारी दी गई।
‘उपभोक्ता आयोगों में प्रकरणों का प्रभावी निराकरण’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक नियंत्रक नापतौल श्री नसीमउद्दीन द्वारा उपभोक्ताओं को नापतौल के संबंध में बताया कि उपभोक्ता ठगी से किस प्रकार बच सकते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मिलावट से बचने तथा खाद्य वस्तुएं खरीदते समय आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। श्री सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 पर प्रकाश डाला। स्वागत उद्बोधन जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने दिया। संचालन श्री विवेक नागर ने किया तथा आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जावरा श्री प्रेम कुमार अहिरवार ने माना।
========================