समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 24 दिसंबर 2022

मंत्री श्री सखलेचा ने किया जावद में छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण
अनुपस्थित अधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश
मोरका मीडिल स्कूल, आंगनवाड़ी एवं मोडी में हाईस्कूल का निरीक्षण
नीमच 24 दिसंबर 2022, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा शनिवार को जावद क्षेत्र के प्रवास दौरान आंगनवाड़ी केंद्र मोरका, माध्यमिक विद्यालय मोरका, आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास जावद एवं विमुक्त जाति छात्रावास जावद हाई स्कूल मोडी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान छात्रावास में अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए।
इस पर मंत्री श्री सखलेचा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी गर्ग को निर्देशित कर अनुपस्थित अधीक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी व्यक्त की और अनुविभागीय अधिकारी को जांच करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने छात्रावास की बाउण्ड्रीवाल, फेंसिंग को भी दूरस्त करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने छात्रावास के विद्यार्थियों की मांग पर उन्हें शीघ्र ही खेल सामग्री उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया।
हाई स्कूल मोडी के आकस्मिक निरीक्षण दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद कर, स्कूल में प्रदान किए गए स्मार्ट बोर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा नवीनतम नकनिकी का अधिकाधिक उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि विद्यार्थी के कौशल विकास एवं स्वयं को बेहतर प्रस्तुतिकरण की तैयारी करवाने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने मोरका में आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए उपलब्ध कराई गई। खेल सामग्री टीवी आंगनवाड़ी भवन की रंगाई पुताई आदि की जानकारी ली और आंगनवाडी केंद्रों के बेहतर संचालन के लिए निर्देश दिए। मोरका स्कूल के निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों से चर्चा कर, उन्होने आगामी सत्र में पढाई के लिए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होने मोरका विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई बरतने के निर्देश दिए तथा विद्यालय परिसर का सीमांकन करवाने, बाउण्ड्रीवाल के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने, भवन की रंगाई पुताई करवाने और शौचालय निर्माण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भुलाल धाकड, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, सरपंच श्री नरेश पाटीदार, श्री श्याम काबरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
========================
मनासा क्षेत्र की आंगनवाडी एवं राशन दुकानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
नीमच 24 दिसम्बर 2022, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार मनासा उपखण्ड क्षेत्र की विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों व उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान वितरण केंद्रों का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया एवं तहसीलदार श्री मनोहरलाल वर्मा, नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी ,रामपुरा तहसीलदार श्री बीके मकवाना व कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार श्री मुकेश निगम द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया।
आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण दौरान टेक होम राशन, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं 3 वर्ष से न्यून आयु के बच्चों के राशन वितरण के स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को निर्धारित मापदंड अनुसार स्टॉक पंजी का संधारण करने के निर्देश दिए गए। उचित मूल्य दुकानों के के निरीक्षण दौरान निर्देश दिए गए कि अंत्योदय राशन के साथ साथ पीओएस की रसीद, पर्ची भी हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए।
इस निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र फुलपुरा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 ,3 मनासा नगर परिषद में नूरी कालोनी ,रामनगर एवं जमुनियारावजी, बालागंज, पड़दा का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण में प्रथम दृष्टिया पाई गई अनियमितताओं के सम्बंध में फील्ड सुपरवाइजर मनासा व उचित मूल्य विक्रेता नूरी कालोनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं। यह जानकारी एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया व्दारा दी गई।
==========================
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कनावटी में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
नीमच 24 दिसम्बर 2022, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हुद्दार की उपस्थिति में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था कनावटी में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विषय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा ग्रामीणों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता किसी भी वस्तु अथवा सेवाओं के लेन-देन में यदि कोई कमी अथवा त्रुटी पाता है, तो वह जिले में गठित जिला स्तरीय उपभोक्ता फोरम में आवेदन देकर अपने प्रकरण में क्षतिपूर्ति हेतु दावा संस्थित कर सकता है। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है, कि यदि उसके द्वारा कोई वस्तु अथवा सेवाएं खरीदी जाती है, तो उसका बिल अथवा दुकानदार से देयक आवश्यक रूप से लेना चाहिए। सचिव श्री सोनकर व्दारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 में उपभोक्ता को दिये गये महत्वपूर्ण अधिकारों के बारे में भी अवगत कराया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर गठित उपभोक्ता फोरम के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि यदि एक करोड़ रूपये तक की क्षर्तिपूर्ति का दावा जिला उपभोक्ता फोरम में दर्ज करवाया जा सकता हैं। उन्होने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दावा दर्ज कराने की प्रक्रिया से उपस्थितजनों को अवगत कराया।
अधिवक्ता श्री लक्ष्मणसिंह भाटी ने उपभोक्ता से जुड़े महत्वपूर्ण अधिकारों जैसे उचित दाम पर वस्तु क्रय करने एवं मुद्रित मूल्य से अधिक मूल्य नहीं देने एवं क्षति होने की स्थिति में उपभोक्ता फोरम में उपस्थित होकर आवेदन देने, जैसे महत्वपूर्ण अधिकारों के बारे में अवगत कराया।
शिविर का संचालन अधिवक्ता श्री शिवनारायण पाटीदार एवं अंत में आभार सरपंच कनावटी श्री सोनू सैन द्वारा व्यक्त किया गया। शिविर में अधिवक्ता श्री लितेश कुमार, सचिव श्री भागीरथ प्रजापति एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
=======================
सुशासन सप्ताह के तहत जिले में 693 जनशिकायतें निराकृत
नीमच 24 दिसंबर 2022, जिले में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार से शुक्रवार तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 693 जनशिकायतों का निराकरण किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कुल 618 लोगों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई है।
=========================
एसडीएम जावद श्रीमती गर्ग ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
रतनगढ में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण
नीमच 24 दिसंबर 2022 कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन दुकानों के निरीक्षण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी एसडीएम नें अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न राशन दुकानों और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में जावद एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने शनिवार को जावद क्षेत्र के मोरवन सरवानिया महाराज एवं सेमली चंद्रावत में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर बच्चों एवं महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे टी.एच.आर.पोषण आहार आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया और पोषण आहार वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम, शाला पूर्व शिक्षा ,बच्चों की आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थिति और उन्हें पोषण आहार वितरण तथा कम वजन वाले बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने के बारे में जानकारी प्राप्त की।
एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने शनिवार को जावद क्षेत्र के रतनगढ में शासकीय उचित मूल्य दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने उचित मूल्य की दूकान निरीक्षण दौरान स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया तथा उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए।
==============================
नीमच में विशाल आयुष मेला आज
नीमच 24 दिसंबर 2022, राष्ट्रीय आयुष मिशन अन्तर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के तहत में जिला आयुष विभाग द्वारा विशाल आयुष मेले का आयोजन श्री नाथ गार्डन सांवलिया जी मंदिर रोड नीमच सिटी में आज 25 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने बताया,कि आयुष मेले में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोग, बवासीर, साईटिका, स्त्रीरोग, शिशु रोग अन्य प्रकार के सभी जटिल रोगों का आयुर्वेद के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं निःशुल्क औषधियां वितरित की जाएगी। साथ ही दिनचर्या, ऋतुचर्या, योगाभ्यास एवां आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा तथा औषधी पौधों का वितरण किया जाएगा। जिले के नागरिकों से अपील है,कि मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष मेले में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
==========================